Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: 1 जनवरी से 44 पैसेंजर ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, लोकल में सफर करने से पहले जान लें जरूरी बात

    Train News In Hindi चक्रधरपुर रेल मंडल की ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया गया है। नए साल से चक्रधरपुर रेल मंडल की 44 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे जिनमें जीरो हटा दिया जाएगा। हालांकि ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा और वे निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी। ट्रेनों के किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। यात्रीगण ध्यान दें! नए साल यानी एक जनवरी 2025 से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने एवं खुलने वाली 44 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं। इन ट्रेनों के नंबरों से "जीरो" को हटा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और वे पहले की तरह अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।

    चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि 1 जनवरी 2025 से मंडल की 44 स्पेशल ट्रेनें का नंबर बदल जाएगा। ये सभी ट्रेनें करोना काल के पहले वाली पुराने नंबर के साथ चलेंगे। फिलहाल ट्रेनों के किराए में कोई फेर बदलाव रेलवे ने नहीं किया है।

    इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव

    • चक्रधरपुर टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08162 अब 68010 हो जाएगा।
    • चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08163 अब 68025 हो जाएगा।
    • टाटा चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08161 अब 68009 हो जाएगा।
    • राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08164 अब 68026 हो जाएगा।
    • टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर 08123 अब 58103 हो जाएगा।
    • बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर 08124 अब 58104 हो जाएगा।
    • गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08156 अब 58110 हो जाएगा।
    • टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08155 अब 58109 हो जाएगा।
    • राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08146 अब 68044 हो जाएगा।
    • टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08145 अब 60043 हो जाएगा।
    • बदामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08130 अब 68130 हाे जाएगा।
    • टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08147 अब 68133 हो जाएगा।
    • बदाम पहाड़ टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08154 अब 68136 हो जाएगा।
    • टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08153 अब 68135 हो जाएगा।

    19 जनवरी को चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

    महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

    यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से मेला अवधि में ट्रेनों में बढ़ी हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ट्रेन संख्या 08067/08068 रांची–टूंडला–रांची कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।

    ट्रेन संख्या 08067 रांची से टुंडला के बीच 19 जनवरी 2025 को अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी। यह ट्रेन रांची से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी होते हुए सुबह 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी।

    वहीं, ट्रेन 08068 20 जनवरी 2025 को टुंडला से रांची के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम 16:20 बजे टुंडला से निकलकर गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मुरी होते हुए 15:50 बजे रांची पहुंचेगी। इन ट्रेनों का संचालन केवल एक ही ट्रिप के लिए किया जाएगा।

    इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 3-टियर इकोनामी के 04 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-

    चक्रधरपुर रेल डिवीजन में 26 लोकल-एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला समय, यहां देखें नया टाइम टेबल

    Railway News: ट्रेन के कंफर्म ट‍िकट के ल‍िए मारामारी, जान‍िए क‍ितना करना होगा इंतजार?