Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: चक्रधरपुर रेल डिवीजन में 26 लोकल-एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला समय, यहां देखें नया टाइम टेबल

    रेलवे का नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा 26 ट्रेनों का समय बदल जाएगा। रेल प्रशासन ने टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली 20 ट्रेनों और राउरकेला से खुलने वाली 06 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसके अलावा टाटानगर से दो और राउरकेला से खुलने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 23 Dec 2024 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। रेलवे का नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2025 में जारी हो जाएगा। इसके साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों का समय बदल जाएगा। रेलवे इसकी सारी तैयारी कर चुकी है। अब नए टाइम टेबल की फीडिंग सिस्टम में की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली 20 ट्रेनों और राउरकेला से खुलने वाली 06 ट्रेनों की समय में 05 से 45 मिनट का बदलाव कर 1 जनवरी से चलाएगी।

    टाटानगर से दो और राउरकेला से खुलने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावे एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव रेलवे ने किया है। इसके अलावे 1 जनवरी 2025 से चक्रधरपुर रेल मंडल की 44 स्पेशल ट्रेनों का नंबर बदल जाएगा।

    ये सभी ट्रेनें करोना काल के पहले वाली पुराने नंबर के साथ चलेगी। फिलहाल ट्रेनों के किराए में कोई फेर बदलाव रेलवे ने नहीं किया है।

    टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों की नए टाइम टेबल

    • 18189 / टाटानगर - एर्नाकुलम एक्सप्रेस / सुबह 05:15 / सुबह 05:00
    • 20815 / टाटानगर - विशाखपट्टणम सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस / सुबह 07:20 / सुबह 07:25
    • 18111 / टाटानगर - यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस / शाम 06:15 / शाम 05: 45
    • 12889 / टाटानगर - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस / शाम 06:15 / शाम 05: 45
    • 18113 / टाटानगर - बिलासपुर एक्सप्रेस / शाम 07:45 / शाम 07: 00
    • 68043 / टाटा राउरकेला पैसेंजर / दोपहर 03:35 / दोपहर 03:20
    • 20891 / टाटानगर - ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस / दोपहर 02:50 / दोपहर 02:30
    • 18183 / टाटानगर - बक्सर एक्सप्रेस / सुबह 08:15 / सुबह 07:55
    • 18601 / टाटानगर - हटिया एक्सप्रेस / दोपहर 12:00 / सुबह 11:50
    • 18185 / टाटानगर - गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस / दोपहर 02:15 / दोपहर 02:00
    • 18101 / टाटानगर - जम्मू तवी एक्सप्रेस / शाम 05:05 / शाम 04: 55
    • 18103 / टाटानगर - अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस / रात 08:55 / रात 08: 30
    • 18181 / टाटानगर - थावे एक्सप्रेस / रात 09:10 / रात 08: 45
    • 28181 / टाटानगर - कटिहार एक्सप्रेस / रात 09:10 / रात 08: 45
    • 18119 / टाटानगर - जयनगर एक्सप्रेस / शाम 06:50 / शाम 06:40
    • 20893 / टाटानगर - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (गोमो के रास्ते) / सुबह 05:30 / सुबह 05:25
    • 21895 / टाटानगर - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (गोमो के रास्ते) / सुबह 05:30 / सुबह 05:25
    • 68129 / टाटानगर - बदामपहाड़ मेमू / सुबह 04:00 / सुबह 04:15
    • 68133 / टाटानगर - बदामपहाड़ मेमू / सुबह 09:50 / सुबह 09:35

    राउरकेला से खुलने वाली ट्रेनों की नए टाइम टेबल

    • 22839/राउरकेला - भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस / सुबह 05:10 / सुबह 05:00
    • 18125/राउरकेला - पुरी एक्सप्रेस / सुबह 08:05 / सुबह 08:00
    • 18107/ राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस / शाम 06:00 / शाम 05:55
    • 18117 / राउरकेला - गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस / रात 09:30 / रात 09: 25
    • 68029 / राउरकेला - झारसुगुड़ा मेमू / दोपहर 12:00 / दोपहर 12:10
    • 20872/राउरकेला - हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस/दोपहर 01:40/दोपहर 01:35

    यह भी पढ़ें-

    Railway News: ट्रेन के कंफर्म ट‍िकट के ल‍िए मारामारी, जान‍िए क‍ितना करना होगा इंतजार?

    बरौनी-ग्वालियर स्पेशल कैंसिल, कई ट्रेनों का बदला रूट; सामने आई ये बड़ी वजह