Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी-ग्वालियर स्पेशल कैंसिल, कई ट्रेनों का बदला रूट; सामने आई ये बड़ी वजह

    गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं ट्रेनें ऐसी भी हैं जो दूसरे रूट से जाएंगी। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। 25 दिसंबर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

    By Niraj Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

    जागरण संवाददाता, पटना। गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन भी रद कर दिया गया है। ग्वालियर से 25 दिसंबर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं, बरौनी से 26 दिसंबर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी भी निरस्त रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

    • बरौनी से 24 दिसंबर को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।-
    • नई दिल्ली से 24 दिसंबर को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
    • दरभंगा से 24 दिसंबर को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • नई दिल्ली से 24 एवं 25 दिसंबर को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • आनंद विहार टर्मिनल से 23 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौड़, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
    • मुजफ्फरपुर से 24 दिसंबर को चलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • आनंद विहार टर्मिनल से 24 दिसंबर को चलने वाली 05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • कटिहार से 24 दिसंबर को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • सहरसा से 23 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
    • आनंद विहार टर्मिनस से 24 को चलने वाली 05578 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • नई दिल्ली से 23 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    अगर आप भी 24 दिसंबर या उसके बाद इस रूट पर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों का बदला हुआ रूट जरूर देख लें। 

    ये भी पढ़ें

    Bihar Weather: बिहार में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश; IMD का अलर्ट

    मुजफ्फरपुर में किशोर से मारपीट, उठक-बैठक के साथ थूक भी चटवाई; वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गर्म