Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में किशोर से मारपीट, उठक-बैठक के साथ थूक भी चटवाया; वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गर्म

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:55 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र में एक किशोर के साथ मारपीट और उत्पीड़न की घटना सामने आई है। कुछ युवकों ने मिलकर किशोर को कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और थूक भी चटवाया। इसके अलावा उन्होंने 15 दिनों में हत्या कर देने की धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है जिसमें किशोर को उठक-बैठक कराया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड इलाके के एक किशोर के साथ कुछ युवकों ने मिलकर मारपीट की। कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। इसके बाद थूक भी चटवाया। इतना ही नहीं 15 दिनों में हत्या कर देने की धमकी भी दी। इसे लेकर किशोर की मां ने नगर थाने में शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। इसमें किशोर को उठक-बैठक कराया जा रहा है। इसे आसपास के लोग देख भी रहे हैं, मगर कोई विरोध नहीं कर रहा है। हालांकि, थूक चटवाने का वीडियो इसमें नहीं है।

    कई युवकों ने मिलकर की मारपीट 

    • प्राथमिकी में किशोर की मां ने कहा है कि उसका बेटा 16 दिसंबर को घर से किसी काम को लेकर एमएसकेबी कालेज के समीप गया था। वहां से लौटने के क्रम में कई युवकों ने मिलकर मारपीट की।
    • कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। इसके बाद थूक चटवाया। राशन लाने के लिए उसके पास दो हजार रुपये थे, वह भी छीन लिए गए।
    • आरोपितों ने 15 दिनों के भीतर हत्या करने की धमकी दी। इस घटना के बाद से उसका बेटा सहमा हुआ है। डर से उसने घटना की जानकारी भी उस दिन नहीं दी।
    • वीडियो प्रसारित होने के बाद इसकी जानकारी मिली। आवेदन में मो. सैफ, इमरान समेत तीन युवकों को नामजद किया गया है।

    भय पैदा करने के लिए बनाया वीडियो

    प्राथमिकी में कहा गया कि भय पैदा करने के लिए इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर आरोपितों द्वारा डाला गया है। इसके बाद इसकी जानकारी लड़के की मां को 20 दिसंबर को मिली। तब महिला ने अपने बेटे से घटना के संबंध में पूछताछ की।

    इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गय है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    भतीजी को धारदार हथियार से काट किया जख्मी

    वहीं, मोरवा में पुराने जमीनी विवाद को लेकर ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर पंचायत में रिश्ते के चाचा व अन्य ने एक किशोरी को धारदार हथियार से काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घायल की पहचान सोंगर पंचायत के कैलाश गिरी की पुत्री राजनंदनी कुमारी के रूप में की गई है।

    आनन-फानन में घायल किशोरी को स्वजनों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ताजपुर ले जाया गया। बाद में उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उपचार जारी है। घायल किशोरी के स्वजनों के अनुसार करीब दो- तीन माह पूर्व जमीन को लेकर अपने ही रिश्तेदारों से विवाद हुआ था।

    इस घटना को लेकर आज उनके पति के भाई, भतीजा, एवं घर की अन्य महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर घर में घुसकर उसकी पुत्री को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। स्वजनों का कहना था कि अगर तुरंत वह घटनास्थल नहीं पहुंचते तो कुछ भी हो जाता। जख्मी किशोरी की कई उंगलियों और हाथ कट गए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Aurangabad News: औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, एक ठिकाने से 4 प्रेसर आईईडी; एक कार्बाइन व कोडेक्स वायर बरामद

    लग्जरी कारों में सवार होकर हरियाणा से जा रहे थे बिहार, यूपी पुलिस लगी भनक; गाड़ी खोलकर देखा तो रह गए दंग