Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, एक ठिकाने से 4 प्रेशर आईईडी; एक कार्बाइन व कोडेक्स वायर बरामद

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:07 PM (IST)

    Bihar News In Hindi बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हुई है। दरअसल औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार प्रेशर आईईडी को शनिवार को नक्सल अभियान की टीम ने बरामद किया है। साथ ही कोबरा की टीम ने नक्सली ठिकाने से एक कार्बाइन मैगजीन और कोडेक्स वायर जब्त किया है।

    Hero Image
    छकरबंदा जंगल के अंजनवां पहाड़ से चार प्रेशर आइईडी बरामद

    संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद)। मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल के दोमुहान और बंदरवा पहाड़ी के बीच में नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार प्रेशर आईईडी को शनिवार को नक्सल अभियान की टीम ने बरामद किया है। साथ ही कोबरा की टीम ने नक्सली ठिकाने से एक कार्बाइन, मैगजीन और कोडेक्स वायर जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदनपुर के एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि रविवार को छकरबंदा जंगल के दोमुहान, बंदरवा व अंजनवां पहाड़ी पर भाकपा माओवादी नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस और कोबरा की संयुक्त नक्सल अभियान की टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।

    बरामद आईईडी तीन से चार किलोग्राम के

    • छापामारी के दौरान बरामद आईईडी तीन से चार किलोग्राम के हैं। सुरक्षा को देखते हुए आईईडी को पहाड़ पर ही जंगल में डिफ्यूज किया गया।
    • एसडीपीओ ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सहैया और अंजनवां पहाड़ के बीच में स्थित नक्सली गुफा से एक कार्बाइन, मैगजीन और 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया है।
    • बताया कि नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए छकरबंदा जंगल की पहाड़ी पर सर्च अभियान नियमित चलाया जा रहा है। आगे भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
    • बताया कि कोबरा के सहायक समादेष्टा सुभाष यादव, एएसपी अभियान दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में छकरबंदा जंगल को नक्सलमुक्त करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है।

    वाहन जांच के दौरान पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

    औरंगाबाद के उपहारा थाना पुलिस ने शनिवार शाम निमड़ा आशापुर गांव मोड़ के पास से देसी पिस्टल के साथ गोपाल कुमार (20 वर्ष) पिता धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक गया के कोच थाना क्षेत्र के निघई गांव का निवासी है।

    थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि पुलिस आशापुर मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस को देख पकड़ा गया युवक भागने का प्रयास किया। पुलिस बलों के द्वारा पकड़े जाने के बाद उसकी जांच की गई तो कमर में रखे हुए देशी पिस्टल को जब्त किया गया।

    पहले तो वाहन जांच स्थल पर ही पिस्टल के बारे में पूछताछ की गई पर कुछ बता नहीं सका। थाना लाकर पूछताछ की गई तो देसी पिस्टल के बारे में कुछ भी नहीं बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना के रिकार्ड में देखा गया तो कोई आपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं मिली।

    उन्होंने बताया कि कोच थाना पुलिस से संपर्क किया गया पर इसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में नहीं बताया गया। बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

    युवक की बाइक को जब्त कर थाना में रखा गया है। बताया कि युवक की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना स्वजनों को दी गई है। जब्त बाइक का सत्यापन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Education News: बिहार के औरंगाबाद में 20 संस्कृत विद्यालय बंद, सामने आई बड़ी वजह; शिक्षा विभाग ने भी दी सफाई

    Jitan Ram Manjhi: 'इन्हें खुद ही पता नहीं होता...', प्रदर्शनकारियों पर मांझी ने दिया रिएक्शन; कहा- कैसी विडंबना है