एक से 28 अप्रैल तक छह ट्रेनों का बदल दिया गया रूट, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला; देखें लिस्ट
एक से 28 अप्रैल तक छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कारिडोर ब्लाॅक कार्य चलने के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है। ये छह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इनमें टाटा यशवंतपुर वीकली एक्सप्रेस टाटानगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें शामिल हैं।

जासं, चक्रधरपुर। साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग काॅरिडोर ब्लॉक कार्य 01 से 28 अप्रैल किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ आपरेशंस मैनेजर श्रीनिवाश सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी किया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
होली त्योहार के दौरान दक्षिण भारत से यात्रियों को बिहार तक सफ़र के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा रेलवे ने किया है। रेलवे ने कोचुवेली-दानापुर-कोचुवेली होली स्पेशल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला होकर चलाने की घोषणा की है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 06183 कोचुवेली-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल को सुबह 04:15 बजे कोचुवेली से रवाना होगी और 21, 28, मार्च और 04 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी के क्रम में ट्रेन संख्या 06184 दानापुर- कोचुवली होली स्पेशल ट्रेन 22, 29, मार्च और 05 अप्रैल को 22:25 बजे दानापुर से रवाना होगा। और 25 मार्च और 01, 08 अप्रैल को सुबह 07:30 बजे कोचुवेली तक पहुंचेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला स्टेशनों में कोचुवेली-दानापुर-कोचुवेली होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव रेलवे ने दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।