Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में कांग्रेस को एक और झटका? गुपचुप दिल्‍ली पहुंच गई पार्टी की यह नेता, किसी भी वक्‍त बीजेपी में हो सकती हैं शामिल

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 03:11 PM (IST)

    सीता सोरेन के इस्‍तीफे के बाद झारखंड में इंडी गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि झरिया से कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ...और पढ़ें

    Hero Image
    झारखंड की राजनीति में सियासी उठापटक है जारी।

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड से एक और नेता के पाला बदलने की खबर जल्‍दी आ सकती है। धनबाद के झरिया से कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं और कयास यह लगाया जा रहा है कि वह कभी भी भाजपा में शामिल हो सकती हैं। उन्हें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से उतारा जा सकता है। कांग्रेस में उनके करीबी विधायक भी बता नहीं कर पा रहे हैं कि वह वास्तविकता में कहां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथियों को भी नहीं पूर्णिमा की खबर

    नई दिल्ली में कांग्रेस के साथी विधायकों राजेश कच्छप, उमाशंकर अकेला और नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ डा. इरफान अंसारी चारों नियमित तौर पर पूर्णिमा से संपर्क में रहते थे। इनमें से दो ने दैनिक जागरण को बताया कि दिल्ली में आई तो हैं लेकिन कहां गई हैं, हमलोग भी तलाश रहे हैं।

    अयोध्‍या जाकर रामलला का किए थे दर्शन

    सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं पूर्णिमा ने कुछ ही दिनों पहले अयोध्‍या राम मंदिर से परिवार संग अपनी कुछ तस्‍वीरें साझा की थीं।  झारखंड में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस-झामुमो से पहली विधायक हैं, जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में रामलला का दर्शन करने पहुंची थीं। उन्‍होंने इसे अपना सपना पूरा होने जैसा बताया।

    लोकसभा चुनाव से पहले राज्‍य में सियासी उठापटक का दौर जारी है। ऐस में पूर्णिमा अगर पार्टी छोड़ती हैं, तो यह झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा क्‍योंकि कल मंगलवार को ही झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक भाभी सीता सोरेन मंगलवार को झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं।

    यह भी पढ़ें: झारखंड से कांग्रेस विधायक पहुंची अयोध्या, परिवार संग शेयर कींं तस्‍वीरें; कहा- पूरा हुआ सपना

    यह भी पढ़ें: सीता सोरेन के इस्‍तीफे की खबर मिलते ही शिबू सोरेन का ऐसा हो गया हाल, बहू को फोन लगाकर कह दी ये बात