Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: Maurya Express समेत इन ट्रेनों का मिला स्टोपेज, बिहार-झारखंड के कई स्टेशनों पर रुकेंगे; देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 01:40 PM (IST)

    होली से पहले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई ट्रेनों का स्टोपेज बिहार-झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों पर दिया गया है। मौर्य एक्सप्रेस पाटलीपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं जिसका स्टोपेज अलग-अलग स्टेशनों पर दिया गया है। इन ट्रेनों के स्टोपेज मिलने से यात्रा करने वाले यात्रियों में सहूलियत होगी। आचार संहिता से पहले ही ठहराव के आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

    Hero Image
    Train News: Maurya Express समेत इन ट्रेनों का मिला स्टोपेज, बिहार-झारखंड के कई स्टेशनों पर रुकेंगे; देखें लिस्ट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Train News धनबाद होकर गुजरने संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुका है।

    ऐसे में अब सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि ठहराव वाले स्टेशन पर हरी झंडी नहीं दिखा सकेंगे। आचार संहिता से पहले ही ठहराव के आदेश जारी कर उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

    इन स्टेशन पर मिला ठहराव

    • दुमका-रांची इंटरसिटी झालिदा दिन के 11:10-11:11 बजे
    • रांची-दुमका इंटरसिटी झालिदा दोपहर 2:45-2:46 बजे
    • संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस नामकोम शाम 5:36-5:37 व टाटीसिल्वे शाम 5:41-5:42 बजे
    • गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस नामकोम सुबह 6:47-6:48 व टाटीसिल्वे सुबह 6:42-6:43 बजे
    • पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस अथमलगोला सुबह 8:24-8:26 बजे
    • हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस अथमलगोला शाम 4:50-4:52 बजे
    • पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अथमलगोला शाम 4:27-4:29 बजे
    • हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अथमलगोला सुबह 10:58 -11:00 बजे
    • इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस पुंदाग सुबह 5:09-5:10 बजे
    • हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस पुंदाग रात 9:51-9:52 बजे
    • संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस नामकोम शाम 5:52-5:53 व टाटीसिल्वे शाम 5:57-5:58 बजे
    • जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस नामकोम सुबह 8:36-8:37 व टाटीसिल्वे सुबह 8:27-8:28 बजे

    ये भी पढ़ें- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनों का बदला समय, वंदे भारत अब इस वक्त पहुंचेगी टाटानगर

    JPSC परीक्षा का पेपर लीक? छात्रों के हंगामे के बीच इस पार्टी ने खोला मोर्चा, बता दिया कहां-कहां हुआ प्रश्न पत्र वायरल