Train Cancelled: 07 से 13 अप्रैल के बीच कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट
Railway News दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक कार्यों के चलते 7 से 13 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद कर दिया है जबकि कुछ गाड़ियों का रूट भी बदला गया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है। यहां देखें पूरी लिस्ट।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 07 से 13 अप्रैल तक सात ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है।
जबकि आठ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 07, 11 और 13 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर।
- 07 से 13 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।
- 07 और 10 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद- झारग्राम मेमू एक्सप्रेस ।
- 10 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेगी
12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस का परिचालन खानुडीह स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में खानुडीह-गाेमो-खानुडीह स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
07 से 09 अप्रैल और 11 से 13 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
10 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68055 आसनसोल-टाटानगर मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन आद्रा से टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
10 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68060 आसनसोल-बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल से आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
08 अप्रैल को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-पुरूलिया-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
यह भी पढ़ें-
Railway News: खुशखबरी! चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलेगी भिवंडी-सांतरागाछी समर स्पेशल ट्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।