Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: अब टाटानगर स्टेशन पर भीड़ होगी कम, अप्रैल महीने से आदित्यपुर स्टेशन से चलेगी 4 जोड़ी ट्रेनें

    Train News चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन से चार जोड़ी ट्रेनों के रख रखाव का भार जल्द ही खत्म होने वाला है। वहीं आदित्यपुर स्टेशन से चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की नई शुरुआत होने वाली है। अप्रैल महीने में चार जोड़ी ट्रेनें आदित्यपुर से चलने का अनुमान है। इससे ट्रेनें अब समय से भी चलेंगी।

    By Rupesh Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (सांकेतिक फोटो)

    रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। बहुत जल्द चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन से चार जोड़ी ट्रेनों के रख रखाव का भार खत्म होने वाला है।

    वहीं, आदित्यपुर स्टेशन से चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की नई शुरुआत होने वाली है। यह सब टाटा स्टेशन में बढ़ते ट्रैफिक भार को कम करने के लिए किया जा रहा है।

    अप्रैल महीने में चार जोड़ी ट्रेनें आदित्यपुर से चलने का अनुमान है। इससे ट्रेनों के समय पर चलने पर भी बल मिलेगा। इस संदर्भ में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरूण हुरिया ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर ( पीसीओएम ) को एक पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें डीआरएम ने टाटा यार्ड के ट्रैफिक भार को कम करने के लिए टाटा से चलने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों को स्थायी रूप से आदित्यपुर स्टेशन में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की है।

    मालूम रहे की टाटा एक एनएसजी 2 रेलवे स्टेशन के श्रेणी में आता है, जिसमें केवल 5 प्लेटफॉर्म है। इस स्टेशन से प्रतिदिन 21 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है, जबकि 30 जोड़ी यात्री ट्रेनें गुजरती हैं।

    समय पर नहीं चल पाती ट्रेन

    इसके अलावा मालगाड़ी का भी परिचालन होता है। जिससे टाटानगर स्टेशन में अत्यधिक ट्रेनों के परिचालन का भार है। जिससे आवागमन प्रभावित होता रहता है और ट्रेन समय पर चल नहीं पाती है।

    टाटानगर से आदित्यपुर स्टेशन की दूरी मात्र साढ़े चार किलोमीटर है। आदित्यपुर स्टेशन का अतिरिक्त प्लेटफॉर्म लाइनों के साथ-साथ ट्रेनों का मेंटेनेंस कार्य के लिए वाशिंग लाइन के साथ यात्री सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है।

    यही वजह है की चार जोड़ी ट्रेनों के चलने और आगमन के स्टेशन को टाटा से बदलकर आदित्यपुर करने की तैयारी चल रही है। पीसीओएम की स्वीकृति मिलने से ही आदित्यपुर स्टेशन से चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों को चलाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

    इन ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने का है प्रस्ताव

    • ट्रेन नंबर 13302/13301 टाटा-धनबाद-टाटा एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 13511/13512 टाटा-आसनसोल-टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 68035/68036 टाटा-हटिया-टाटा मेमू।
    • ट्रेन नंबर 20815/20816 टाटा-विशाखपट्टनम-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

    1 अप्रैल से टाटा बड़बिल, टाटा गुवा पैसेंजर सहित 6 ट्रेनें मेमू रैक के साथ चलेगी

    वहीं, दूसरी ओर 1 अप्रैल से चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली 06 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मेमू रैक के माध्यम से किया जाएगा।

    वहीं टाटा-बड़बिल-टाटा, टाटा-गुवा-टाटा और टाटा-बरकाकाना- टाटा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल से मेमू रैक से होगा। मेमू रैक होने के कारण इन 06 ट्रेनों का नबंर भी बदल जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ ट्रॉसपोटेशन मैनेजर ब्रिजेश कुमार मिश्रा ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।

    इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली 09 मेमू ट्रेनों में हटिया-झारसुगुडा मेमू, खड़गपुर-टाटा पैसेंजर, खड़गपुर-टाटा मेमू, टाटा-खड़गपुर पैसेंजर, टाटा- गुआ मेमू, टाटा - बरकाकाना मेमू, टाटा- चक्रधरपुर मेमू, टाटा- खड़गपुर मेमू, और खड़गपुर- बेल्दा मेमू के कुछ स्टेशनों में आगमन और प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जो एक अप्रैल से लागू होंगे।

    ये ट्रेनें मेमू रैक के संग नए नंबर से चलेगी

    • ट्रेन नंबर 58103/58104 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर 01 अप्रैल से अपने नए ट्रेन नंबर 68095 / 68096 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर मेमू बन कर चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 58109/58110 टाटानगर-गुवा-टाटानगर पैसेंजर 01अप्रैल से अपने नए ट्रेन नंबर 68019/68020 टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू बन कर चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 01 अप्रैल से अपने नए ट्रेन नंबर 68085/68086 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू बन कर चलेगी।

    इन ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय में हुआ परिवर्तन

    • 1 अप्रैल से ट्रेन नंबर 68009 टाटा चक्रधरपुर मेमू टाटानगर स्टेशन से रात 08:40 बजे रवाना होगी और चक्रधरपुर स्टेशन रात 09:30 बजे पहुंचेगी। इससे पहले यह ट्रेन टाटानगर से रात 07:20 बजे चलती थी और चक्रधरपुर रात 08:40 बजे पहुंचती थी।
    • 1 अप्रैल से ट्रेन नंबर 68003 टाटा गुवा मेमू टाटा स्टेशन से दोपहर 03:10 बजे चलेगी और गुवा स्टेशन शाम 06:50 बजे पहुंचेगी। इससे पहले यह ट्रेन टाटा से दोपहर 03:00 बजे रवाना होती थी और गुवा स्टेशन शाम 06:30 बजे पहुंची थी।

    यह भी पढ़ें- 

    Train Cancelled: रांची-हावड़ा वंदे भारत सहित कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट, सफर करने से पहले चेक करें शेड्यूल

    Railway News: पुरी-राउरकेला वंदे भारत पर पथराव के बाद रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला! यात्रियों को होगी परेशानी