Railway News: पुरी-राउरकेला वंदे भारत पर पथराव के बाद रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला! यात्रियों को होगी परेशानी
पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव की घटना हुई है। इस बार कांसाबहाल और कलूंगा के बीच अज्ञात असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाए जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे विभाग ने इस घटना के बाद बड़ा फैसला लिया है और ट्रेन के साप्ताहिक अवकाश को शनिवार से बदलकर मंगलवार कर दिया है।

जागरण टीम, राउरकेला/चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
ताजा मामला बुधवार 25 मार्च दोपहर 12:00 बजे का है, जब पुरी से राउरकेला आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर बरसाए। यह घटना कांसबहाल और कलूंगा के बीच किलोमीटर नंबर 430/20 के पास हुई।
पथराव से ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन संख्या 20836 के कोच सी-5 में सीट नंबर 53 और 54 के पास की खिड़की को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा।
हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन यात्री भयभीत हो गए। राउरकेला स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
यात्रियों ने क्या कहा?
- यात्रियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ है। इससे पहले भी चक्रधरपुर रेल मंडल में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हुआ है।
- घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की टूटी खिड़की को स्टेशन पर मरम्मत करवाया, जिसके बाद ट्रेन वापस पुरी के लिए रवाना हुई।
- यात्रियों ने रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मंगलवार को नहीं होगा इस ट्रेन का परिचालन
जहां एक तरफ यह पथराव की घटना हुई, वहीं, दूसरी ओर रेलवे विभाग ने इस घटना के बाद बड़ा फैसला लेते हुए इस ट्रेन के परिचालन को लेकर नई अधिसूचना जारी की।
दरअसल, राउरकेला-पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस के साप्ताहिक अवकाश को शनिवार से बदलकर मंगलवार को करने का निर्णय रेल प्रशासन ने ले लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 20836/20835 राउरकेला-पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 7 जून से मंगलवार छोड़कर सभी दिन किया जाएगा।
7 जून से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को राउरकेला - पुरी - राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन मेनटेंनेंस कार्य कारण नहीं होगा। ऐसे में एक दिन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
ज्ञात होकि 7 जून से पहले तक राउरकेला - पुरी - राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का मेनटेंनेंस कार्य के लिए परिचालन शनिवार छोड़ कर पूर्व की तरह सभी दिन होगा।
25 मार्च तक 151.18 मिलियन टन माल ढुलाई कर बनाया नया कीर्तिमान
वहीं, दूसरी ओर ट्रेन पर पथराव की घटना और वंदे भारत के परिचालन में हुए बदलाव के बाद चक्रधरपुर से एक और खबर सामने आई है।
दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 25 मार्च तक 151.18 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस संबध में सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल को 157 मिलियन टन लोडिंग का टारगेट दिया था।
चक्रधरपुर रेल मंडल ने 25 मार्च तक 151.18 मिलियन टन माल ढुलाई कर चुका है। आशा है 31 मार्च तक रेलवे बोर्ड के दिए टारगेट को चक्रधरपुर रेल मंडल हर हाल में पूरा कर लेगा।
चक्रधरपुर रेल मंडल ने 151.18 मिलियन टन माल ढुलाई कर माल भाड़ा के रूप में 13,128.92 करोड़ की राजस्व अर्जित किया है।
पिछले वित्तीय वर्ष के 25 मार्च तक चक्रधरपुर रेल मंडल ने 146.43 मिलियन टन माल ढुलाई किया था। चक्रधरपुर रेल मंडल ने मालगाडियों से आयरन ओर, स्टील, सीमेंट के साथ साथ सरडेगा से कोयला लोडिंग में 38 फीसद की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है।
यह सब डीआरएम तरूण हुरिया के कुशल नेतृत्व और ऑपरेटिंग, कमर्शियल सहित रेलवे के हरेक विभागों के रेलकर्मियों की कड़ी मेहनत की बदौलत हो सका है।
डीआरएम तरूण हुरिया ने अधिक माल ढुलाई होने पर सभी को बधाई दी। मालूम रहे कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बदौलत ही दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 200 मिलियन टन से अधिक माल लोडिंग का आंकड़ा पार किया।
जिसमें 25 मार्च तक चक्रधरपुर मंडल ने 151.18 मिलियन टन, 23 मार्च तक में आद्रा मंडल ने 27.7 मिलियन टन, खड़गपुर मंडल ने 24.3 मिलियन टन और रांची मंडल ने अब तक 3.3 मिलियन टन माल लदान किया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 200 मिलियन टन से अधिक माल ढुलाई कर 18,359.38 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व की कमाई की है।
यह भी पढ़ें-
कश्मीर तक वंदे भारत के बाद अब उधमपुर तक फ्लाइट! वैष्णो देवी आने वाले भक्तों को फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।