Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर तक वंदे भारत के बाद अब उधमपुर तक फ्लाइट! वैष्णो देवी आने वाले भक्तों को फायदा

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:32 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में विकास की एक और बड़ी खबर सामने आई है। उधमपुर में जल्द ही एक नया एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इससे जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी। उधमपुर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही आज नया अपडेट साझा किया है।

    Hero Image
    उधमपुर में जल्द बनेगा एयरपोर्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।

    डिजिटल डेस्क, उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पर काफी फोकस कर रहे हैं। कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने के बाद एक से एक तोहफा दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एयरपोर्ट बनने की तैयारी शुरू हो गई है।

    श्रीनगर, जम्मू के बाद अब उधमपुर में एयरपोर्ट बन सकते हैं। इसके लिए उधमपुर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आज नया अपडेट सामने आया है।

    बीजेपी सांसद ने एक्स पर नया अपडेट देते हुए कहा कि उधमपुर में हवाई जहाज उतारने के हमारे प्रस्ताव के बाद यह सूचित किया गया है कि सैद्धांतिक रूप से इस प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने विमानन क्षेत्र, वायु सेना के विशेषज्ञों और पेशेवर पायलटों की एक समिति गठित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर दौरा करेगी टीम

    उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के कार्यान्वयन का आकलन करने और उस पर काम करने के लिए अगले वीकेंड में उधमपुर का दौरा करेगी। समिति हवाई यातायात, सुरक्षा प्रोटोकॉल, प्रबंधन और अन्य संबंधित पहलुओं का मूल्यांकन करेगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

    बता दें कि जितेंद्र सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए 23 मार्च से शुरू हो रही एयर इंडिया की उड़ान को उधमपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक ने भी एयर इंडिया को इसका प्रस्ताव भेजा है।

    हिंडन एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान

    उन्होंने कहा कि उधमपुर के लिए उड़ान शुरू हो जाती है तो यह जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी काफी लाभदायक होगा। बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए शनिवार को छोड़ प्रतिदिन उड़ानें भरेगी।

    इससे पहले उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा था कि हमने एक महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है, जिसमें उधमपुर को हिंडन-जम्मू-हिंडन के बीच एयर इंडिया के विमान को रुकने के स्थान के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव है।

    हालांकि, इसमें कई मुद्दे शामिल हैं और अनुमोदन प्राप्त करने होंगे, क्योंकि उधमपुर भी जम्मू की तरह एक वायुसेना प्रबंधित हवाई अड्डा है, लेकिन हमने उधमपुर में वाणिज्यिक उड़ान उतरने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। 

    यह भी पढ़ें- कश्मीर तक वंदे भारत के बाद अब एक और गिफ्ट, जम्मू के साथ उधमपुर के लिए भी शुरू हो सकती है एयर इंडिया की सर्विस