कश्मीर तक वंदे भारत के बाद अब एक और गिफ्ट, जम्मू के साथ उधमपुर के लिए भी शुरू हो सकती है एयर इंडिया की सर्विस
कश्मीर तक वंदे भारत पहुंचने (Vande Bharat Express for Kashmir) के बाद अब जम्मू संभाग के उधमपुर जिले को भी हवाई मार्ग से जोड़ने की तैयारी है। हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए शुरू हो रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को उधमपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इससे माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी फायदा होगा।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। Train to Kashmir: कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने की परियोजना पूरी होने के बाद अब जम्मू संभाग के उधमपुर जिला को भी हवाई मार्ग (Flights for Udhampur) से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन के रनवे पर पहली व्यावसायिक उड़ान उतर सकती है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए 23 मार्च से शुरू हो रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को उधमपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक ने भी एयर इंडिया एक्सप्रेस को इसका प्रस्ताव भेजा है।
जितेंद्र सिंह ने एक्स पर साझा की जानकारी
अगर उधमपुर के लिए उड़ान शुरू हो जाती है तो यह जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी काफी लाभदायक होगा। बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए शनिवार को छोड़ प्रतिदिन उड़ानें आएंगी।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''हमने एक महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है, जिसमें उधमपुर को हिंडन-जम्मू-हिंडन के बीच नए एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के लिए विमान रुकने के स्थान के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव है।
हालांकि, इसमें कई मुद्दे शामिल हैं और अनुमोदन प्राप्त करने होंगे, क्योंकि उधमपुर भी जम्मू की तरह एक वायुसेना प्रबंधित हवाई अड्डा है, लेकिन हमने उधमपुर में वाणिज्यिक उड़ान उतरने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। यदि प्रतिदिन नहीं, तो कम से कम सप्ताह के कुछ दिन के लिए ही। आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास सफल होगा।
यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म... कश्मीर तक रेल को मिली हरी झंडी, बर्फीले रास्तों से होकर जाएगी वंदे भारत; क्या होंगी खासियतें?
सेना-वायुसेना को भी होगा लाभ
डॉ. जितेंद्र सिंह के बाद जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार गर्ग ने भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्टेशन मैनेजर को पत्र लिखकर हिंडन-जम्मू उड़ान को उधमपुर तक बढ़ाने की मांग की है। उधमपुर में सेना के अलावा वायुसेना का एक महत्वपूर्ण एयरबेस है। इस उड़ान के शुरू होने से उसे भी लाभ होगा।
गर्ग का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस से अगर सकारात्मक उत्तर मिलता है तो वे आगे की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इसके बाद हमें वायुसेना के साथ बात कर उन्हें भी सहमत करना होगा। वायुसेना की अनुमति मिलने के बाद वहां एयरपोर्ट के लिए इमारत का निर्माण करना होगा। उम्मीद है कि हम जल्द ही लोगों को उधमपुर के लिए विमान सेवा उपलब्ध करवाने में सफल होंगे।
माता वैष्णो देवी पहुंचने में लगेगा कम समय
उधमपुर तक हवाई सेवा शुरू होने से माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा। जम्मू से कटड़ा की दूरी 65 किलोमीटर है। इसे तय करने में करीब सवा घंटा लगता है। वहीं, उधमपुर से कटड़ा की दूरी 39 किलोमीटर है, जो पचास मिनट में पूरी हो जाती है।
इसके अलावा उधमपुर के साथ पठनीटॉप, सनासर, भद्रवाह (Jammu Kashmir Tourism) के अलावा सुद्धमहादेव, पंचैरी, क्रिमची के मंदिर भी हैं, उधमपुर के लिए उड़ान शुरू होने से इन इलाकों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ऊधमपुर के लोगों को भी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों तक सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।