Train Cancelled: रांची-हावड़ा वंदे भारत सहित कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट, सफर करने से पहले चेक करें शेड्यूल
तकनीकी कारणों की वजह से रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार (29 मार्च) को रद रहेगी। वहीं दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण चार ट्रेनों को रद करने का फैसला किया गया है। आद्रा रेल मंडल में भी विकासत्मक कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 01 से 06 अप्रैल तक 6 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

जागरण संवाददाता, रांची। Train Cancelled: तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 20898/20897 (रांची-हावड़ा-रांची) वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को रद रहेगी। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड अंतर्गत कोतरलिया रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण चार ट्रेनें रद रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
- ट्रेन संख्या 17008 (दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन) 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को दरभंगा से रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 17007 (सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन) 08, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12812 (हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन) 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को हटिया से रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12811 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन) 13, 14, 20 और 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रद रहेगी।
छह ट्रेनों में लगाया जाएगा द्वितीय श्रेणी स्लीपर का अतिरिक्त कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित छह ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच की संख्या में वृद्धि की गई है।
ट्रेन संख्या18619 (रांची-गोड्डा एक्सप्रेस) में एक अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 18620 (गोड्डा-रांची एक्सप्रेस) में दो अप्रैल से एक जुलाई तक एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 18611 (रांची-बनारस एक्सप्रेस) में एक अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 18612 (बनारस-रांची एक्सप्रेस) में दो अप्रैल से एक जुलाई तक, ट्रेन संख्या 18640 (रांची-आरा एक्सप्रेस) में तीन अप्रैल से 28 जून तक, ट्रेन संख्या 18639 (आरा-रांची एक्सप्रेस) में चार अप्रैल से 29 जून तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
चक्रधरपुर : एक से छह अप्रैल तक छह ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद
आद्रा रेल मंडल में विकासत्मक कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 01 से 06 अप्रैल तक 6 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है, जबकि एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा की गई है।
02 अप्रैल को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरूलिया , कोटशिला स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडबिहार, मुरी होते हुए हटिया तक चलेगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 04 और 06 अप्रैल को आद्रा -मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर
- 01 से 06 अप्रैल तक आसनसोल -आद्रा -आसनसोल मेमू पैसेंजर
- 03 अप्रैल तक झारग्राम -धनबाद -झारग्राम मेमू एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी ये ट्रेन
01 से 06 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर - आसनसोल - बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में आद्रा -आसनसोल - आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।