Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: खुशखबरी! चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलेगी भिवंडी-सांतरागाछी समर स्पेशल ट्रेन

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:52 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल से 09 से 26 अप्रैल तक भिवंडी-सांतरागाछी-भिवंडी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी-सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 16 और 23 अप्रैल को किया जाएगा जबकि ट्रेन नंबर 01150 सांतरागाछी-भिवंडी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 19 और 26 अप्रैल को किया जाएगा। इस ट्रेन में 10 पार्सल कोच 10 जनरल कोच दो कोच दिव्यांग लोगों के लिए लगा रहेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की मांग पर ट्रेन नंबर 01149/01150 भिवंडी-सांतरागाछी-भिवंडी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 से 26 अप्रैल तक चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए करेगी।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी-सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09, 16 और 23 अप्रैल को किया जाएगा, जबकि ट्रेन नंबर 01150 सांतरागाछी-भिवंडी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12, 19 और 26 अप्रैल को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी-सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 09, 16 और 23 अप्रैल को भिवंडी स्टेशन से बुधवार की रात 10:30 बजे चलेगी और राउरकेला स्टेशन शुक्रवार की सुबह 04:35 बजे, चक्रधरपुर सुबह 06:05 बजे, टाटानगर स्टेशन सुबह 07:15 बजे और सांतरागाछी स्टेशन दोपहर 01:00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 01150 सांतरागाछी-भिवंडी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12, 19 और 26 अप्रैल को सांतरागाछी स्टेशन से शनिवार की रात 09:00 बजे चलेगी और टाटानगर रविवार की रात 01:50 बजे, चक्रधरपुर अहले सुबह 02:45 बजे, राउरकेला स्टेशन सुबह 04:40 बजे और भिवंडी स्टेशन सोमवार की सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।

    यहां होगा ठहराव

    इस ट्रेन में 10 पार्सल कोच, 10 जनरल कोच, दो कोच दिव्यांग लोगों के लिए लगा रहेगा। रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव भिवंडी, कल्याण, नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, संकराइल गुड्स टर्मिनल यार्ड, सांतरागाछी स्टेशनों में दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    Ranchi Jaipur Train: रांची वालों के लिए खुशखबरी, मिली एक और स्पेशल ट्रेन; 'पिंक सिटी' जाना होगा आसान

    Railway News: रांची के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! इस रूट के लिए मिली एक और ट्रेन की सौगात, यहां देखें टाइम-टेबल