Ranchi News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 फेमस ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव; कम होगी वेटिंग
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनें रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Mandal) से शुरू होने वाली पांच ट्रेनें और खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली एक ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। यह व्यवस्था 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लागू रहेगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली दो ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली पांच ट्रेनों में और खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली एक ट्रेन में 17 से 23 अप्रैल तक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है, ताकि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म हो सके और यात्री बड़े ही आराम के साथ सफर कर सके।
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच:
- 17 से 21 मार्च तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा।
- 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
- 18, 21 और 22 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा।
- 17, 18 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18611 रांची बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
- 17 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
- 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा।
- 17, 19 और 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
- 17 से 23 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का जौनपुर स्टेशन पर होगा ठहराव
जौनपुर के यात्रियों को सहूलियत देते हुए रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर-अमृतसर एवं 18104 अमृतसर-टाटानगर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का ठहराव 16 अप्रैल से जौनपुर स्टेशन पर होगा।
टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 9.03 बजे जौनपुर स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद सुबह 9.05 जौनपुर से आगे के लिए रवाना होगी।
वहीं, अमृतसर-टाटा सुबह 7.33 बजे जौनपुर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 7.35 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
फिलहाल, रेलवे प्रशिक्षण के तौर पर कुछ माह तक जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर स्टेशन पर करेगा अगर इस स्टेशन से चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की संख्या ठीक-ठाक रही तो इसे ठहराव पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट
ये भी पढ़ें- Rajgir Station: अब नए लुक में दिखेगा राजगीर स्टेशन, मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी; 50 करोड़ होंगे खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।