Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: रेलवे ने यात्रियों को गर्मी में दी राहत, 8 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:30 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 30 अप्रैल तक आठ एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। चक्रधरपुर और रांची रेल मंडलों से गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसका उद्देश्य गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को कम करना और उन्हें कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराना है। यात्रियों को अब यात्रा करने में आसानी होगी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रेलवे अपने यात्रियों को गर्मियों के दिनों में अच्छी सुविधा देने के लिए लगातार कदम उठा रहा है।

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली 2 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 5 ट्रेनों में और हावड़ा से चलने वाली एक ट्रेन में 24 से 30 अप्रैल तक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके।

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    • 24 से 30 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगी ।
    • 24, 26 और 28 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18047 शालिमार-वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगी।
    • 25, 28 और 29 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगी ।
    • 24, से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी ।
    • 28 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगी ।
    • 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18619 रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
    • 24, 26 और 28 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
    • 24 से 30 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगी।

    यह भी पढ़ें-

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; बिहार को भी करेगी कवर

    Railway Block: 27 को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू कैंसिल, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी