Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Block: 27 को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू कैंसिल, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 05:15 PM (IST)

    धनबाद-झाड़ग्राम मेमू (Dhanbad Jhargram MEMU Train Cancelled) 27 अप्रैल को रद रहेगी। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा की जगह आद्रा तक ही चलेगी यह बदलाव 27 अप्रैल और 1 मई को होगा। चक्रधरपुर मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस धनबाद और बोकारो होकर चलाई जाएगी।

    Hero Image
    27 को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू कैंसिल, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से झाड़ग्राम के बीच चलने वाली मेमू गुरुवार को दोनों ओर से रद रही। 27 अप्रैल को भी नहीं चलेगी। सप्ताह में छह दिन चलने वाली शनिवार को नहीं चलती है। इस वजह से शनिवार व रविवार दोनों दिन इस ट्रेन के पहिए थमे रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा तक चली और वहीं से लौट गई। 27 अप्रैल व एक मई को को भी टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी। तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस धनबाद व बोकारो होकर चलाई जाएगी।

    अन्य कई लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग भी बदल जाएंगे। ट्रेनों के रद होने व मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे की ओर से बताया गया कि चक्रधरपुर मंडल के मणिकुल-कुनकी के बीच मेगा ब्लाक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    रद व लेट चलने वाली ट्रेनें

    • 27 अप्रैल एवं एक मई को 58023 टाटा-बरकाकाना पैसेंजर रद
    • 27 अप्रैल एवं एक मई को 58024 बरकाकाना-टाटा पैसेंजर रद
    • 27 अप्रैल को चलने वाली 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटा से 180 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।

    धनबाद व बोकारो चलने वाली ट्रेनें

    • 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस गुरुवार को टाटा, पुरुलिया व खड़गपुर के बदले कोटशिला, चंद्रपुरा, महुदा, भोजूडीह व आद्रा होकर चलाई गई। एक मई को भी इसी मार्ग से चलेगी।
    • 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस गुरुवार को खड़गपुर, पुरुलिया व टाटा के बदले आद्रा, भोजूडीह, महुदा, चंद्रपुरा व कोटशिला होकर चलाई गई। एक मई को भी इसी मार्ग से चलेगी।
    • 26 अप्रैल को चलने वाली 12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस को राउरकेला से चक्रधरपुर, पुरुलिया व आसनसोल के बदले राउरकेला से हटिया, रांची, बोकारो, चंद्रपुरा व धनबाद होकर जसीडीह जाएगी।
    • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 25 अप्रैल को राउरकेला से चक्रधरपुर, पुरुलिया व आसनसोल के बदले राउरकेला से हटिया, रांची, बोकारो, भोजूडीह व जयचंडी पहाड़ होकर चलेगी।
    • 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को आसनसोल, पुरुलिया, चक्रधरपुर व राउरकेला के स्थान पर जयचंडी पहाड़, भोजूडीह, बोकारो, कोटशिला, हटिया व राउरकेला होकर चलेगी।

    ये भी पढ़ें- धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा के लिए चल सकती है नई साप्ताहिक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें- धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी एक और ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग; यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन भी खत्म