Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी एक और ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग; यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन भी खत्म

    धनबाद से मुंबई के लिए एक और साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन 26 अप्रैल से धनबाद से और 27 अप्रैल से लोकमान्य तिलक से चलेगी। इस बार स्लीपर और जनरल कोच भी जोड़े गए हैं जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद-मुंबई के लिए नई ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच के साथ बुकिंग शुरू

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से मुंबई के लिए एक और साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। धनबाद रेल मंडल के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने नई ट्रेन को स्वीकृति दे दी है। धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन धनबाद से 26 तथा लोकमान्य तिलक से 27 अप्रैल से चलेगी। रेलवे ने इस बार यात्रियों की शिकायत भी दूर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में स्लीपर व जनरल कोच भी जोड़े जाएंगे। वातानुकूलित श्रेणी की तुलना में स्लीपर व जनरल कोच अधिक रहेंगे। बुधवार से इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।

    धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल में सालोंभर वेटिंग लिस्ट रहती है। दो महीने पहले बुकिंग खुलते ही सीटें भर जाती हैं, जिससे मुंबई जानेवाले यात्रियों को असुविधा होती है। अब सप्ताह में दो ट्रेन मिल जाने से धनबाद व बोकारो समेत राज्य के बड़े हिस्से के यात्रियों के लिए मुंबई की राह आसान हो जाएगी।

    टाइम टेबल

    • 03327 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। धनबाद से सुबह 08.00 बजे चलकर रविवार की शाम 5:30 पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
    • 03328 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। लोकमान्य तिलक से रात 8:00 बजे चलकर मंगलवार की सुबह 8:40 पर धनबाद पहुंचेगी।

    इन स्टेशन पर ठहराव

    धनबाद से कतरास, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, रांची रोड, पतरातु, खलारी, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, ब्योहारी, कटनी साउथ, मदन महल, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड व कल्याण होकर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

    किस श्रेणी के कितने कोच?

    साधारण श्रेणी के छह कोच, स्लीपर के छह कोच, थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के चार, थर्ड एसी के दो एवं सेकेंड एसी के दो कोच जोड़े जाएंगे।

    चंडीगढ़ स्पेशल 18:40 घंटे लेट, दोपहर में चलेगी रात की एलटीटी स्पेशल

    चंडीगढ़ से धनबाद के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन अपने अंतिम फेरे में 18 घंटे 40 मिनट विलंब से चली। सुबह नौ बजे के बदले बुधवार अलसुबह पहुंचने की संभावना है। इस वजह से धनबाद से लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली एलटीटी स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात नहीं चल सकी।

    रात 10:30 पर चलने वाली ट्रेन 13 घंटे 30 मिनट विलंब से बुधवार दोपहर 12 बजे चलने की सूचना जारी की गई। लेटलतीफी के कारण यात्री पूरी रात परेशान रहे।

    ये भी पढ़ें- मिथिलांचल को मुंबई से जोड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, इस स्टेशन से होगी रवाना; फिक्स हो गई डेट

    ये भी पढ़ें- 895 रुपये में धनबाद से मुंबई का सफर, इस ट्रेन में लगेंगे जनरल और स्लीपर कोच; 17 जून से बुकिंग