Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिथिलांचल को मुंबई से जोड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, इस स्टेशन से होगी रवाना; फिक्स हो गई डेट

    सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल को शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन बिहार के मिथिलांचल को मुंबई से जोड़ेगी जिससे उत्तरी बिहार के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। कम आय वाले लोगों के लिए यह ट्रेन बेहतर सुविधा प्रदान करेगी और यह मेक इन इंडिया के तहत विकसित की गई है।

    By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 23 Apr 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    मिथिलांचल को मुंबई से जोड़ेगी अमृत भारत ट्रेन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलाई जाने वाली अमृत भारत ट्रेन (Saharsa Mumbai Amrit Bharat Train) का शुभारंभ 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वे मधुबनी से वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग से ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी। तेज गति एवं सुरक्षित यात्रा इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत ट्रेन बिहार के मिथिलांचल को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से जोड़ेगी। उत्तरी बिहार के यात्रियों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है।

    व्यापार एवं रोजगार के लिए काफी संख्या में उत्तरी बिहार से लोग मुम्बई जाते हैं। इस ट्रेन के प्रारंभ होने से उत्तरी बिहार के लोगों के आवागमन बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

    दरभंगा से आनंद विहार के लिए चल रही अमृत भारत

    भारतीय रेलवे की ओर से वर्तमान में दरभंगा से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन को वाया अयोध्या के रास्ते चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे ट्रेन से बिहार की संस्कृति का प्रचार-प्रसार मिलेगा। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य है कम आय वर्ग के लोगों को भी बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करना।

    इसमें सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। अमृत काल में अमृत भारत ट्रेन सरकार के स्वदेशी अभियान का मिशाल है। सरकार ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इसका विकास किया है। इस ट्रेन से यात्री मात्र 450 रुपये में एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।

    इस ट्रेन में नान एसी कोच में भी फायर डिटेक्शन सिस्टम लगा हुआ है। यह ट्रेन 130 किलोमीटर की गति से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे। कोच में मोबाइल होल्डर एवं फोल्डेबल स्नैक्स टेबुल आदि की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन में ऊर्जा की खपत काफी कम होती है। इसमें दो इंजन लगाये गए हैं।

    पटना एवं एर्णाकुलम के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

    भारतीय रेलवे ने पटना एर्णाकुलम के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बरौनी-पोत्तनूर के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। धनबाद-लोकमान्य तिलक के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की होने के बाद अभिभावकों के घूमने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    पटना से एर्णाकुलम जाने वाली स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 2 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को पटना से चलेगी। ट्रेन 23.45 बजे पटना जंक्शन से रवाना की जाएगी।

    ट्रेन गुरुवार को 10.30 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से चलकर मोकामा, झाझज्ञ, आसनसोल, दानकुनी, खड़गपुर एवं भुवनेश्वर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, 25 अप्रैल को यह ट्रेन एर्णाकुलम से चलेगी।

    पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन

    पोत्तनूर-बरौनी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन किउल-झाझा, चितरंजन, धनबाद, रांची, राउरकेला, संबलपुर-काटपाड़ी के रास्ते यह ट्रेन चलाई जाएगी। पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 24 मई तक चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर से 11.50 बजे चलेगी और सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन बरौनी से 29 अप्रैल से 27 मई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.45 बजे चलेगी।

    ये भी पढ़ें- 895 रुपये में धनबाद से मुंबई का सफर, इस ट्रेन में लगेंगे जनरल और स्लीपर कोच; 17 जून से बुकिंग

    ये भी पढ़ें- Dhanbad Patna Intercity: धनबाद-पटना इंटरसिटी में एसी कोच बढ़ेंगे, कम होंगे जनरल और स्लीपर डिब्बे