धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा के लिए चल सकती है नई साप्ताहिक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
धनबाद से बठिंडा के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन दिल्ली के रास्ते शुरू हो सकती है। धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन रद्द होने के बाद रेलवे दिल्ली होकर चलने वाली एक और ट्रेन का विकल्प तलाश रही है। इससे पंजाब और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को धनबाद से एक और सीधी ट्रेन मिल सकेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से पंजाब के बठिंडा के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन (Dhanbad Bathinda Weekly Train) चल सकती है। धनबाद-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रद होने से दिल्ली होकर चलने वाली अब धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ही है। ऐसे में रेलवे की ओर से दिल्ली होकर चलने वाली ट्रेन का विकल्प तलाशा जा रहा है।
धनबाद से बठिंडा तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन दिल्ली के रास्ते चलाई जा सकती है। इससे पंजाब के साथ-साथ दिल्ली तक पहुंचने के लिए धनबाद से एक और सीधी ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा।
एलटीटी स्पेशल के स्पेयर कोचों से चलाएं धनबाद से बेंगलुरु की ट्रेन
धनबाद से कई रूटों पर चली ट्रेनों से उत्साहित धनबाद की ट्रेन समूह ने एक्स पर अभियान छेड़ दिया है। समूह से जुड़े सदस्य धनबाद से बेंगलुरु की सीधी ट्रेन की मांग कर रहे हैं। उनका सुझाव है कि 17 जून से धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में बदलाव होगा।
इससे थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के छह, थर्ड एसी के तीन और सेकेंड एसी के तीन एलएचबी कोच स्पेयर हो जाएंगे। स्पेयर कोच के साथ दो जनरल और छह स्लीपर जोड़ कर धनबाद से बेंगलुरु की ट्रेन चलाई जा सकती है।
ब्लैक डायमंड के पुराने रैक से धनबाद से हजारीबाग टाउन होकर चले रांची की ट्रेन
एलएचबी में परिवर्तित हुई धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के पुराने आइसीएफ रैक से धनबाद से हजारीबाग टाउन होकर रांची की ट्रेन चलाने की मांग की गई है।
झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने धनबाद से रांची तक ट्रेन चलाने के लिए दोनों ओर से टाइम टेबल और ठहराव वाले स्टेशन की सूची भी एक्स पर शेयर की है।
धनबाद से गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, बरही, कठकमसांडी, हजारीबाग टाउन, कुजू, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिल्वे जैसे स्टेशन शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी एक और ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग; यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन भी खत्म
ये भी पढ़ें- 895 रुपये में धनबाद से मुंबई का सफर, इस ट्रेन में लगेंगे जनरल और स्लीपर कोच; 17 जून से बुकिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।