Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Holiday Calendar 2025: नए साल में कब-कब रहेगी रेल कर्मचारियों की छुट्टी? यहां देखें पूरी LIST

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 02:33 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में लाइन एंड फिल्ड ऑफिस स्टाफ और मंडल कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों की पूरी जानकारी दी गई है। कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में रेलवे कर्मचारियों को कुल 27 क्लोज्ड हॉलिडे और 22 प्रतिबंधित हॉलिडे मिलेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता,चक्रधरपुर। नव वर्ष 2025 में चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत लाइन एंड फिल्ड ऑफिस स्टाफ एवं मंडल कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली अवकाश की लिस्ट निवर्तमान डीआरएम एजे राठौड़ की सहमति से पर्सनल विभाग के सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा ने जारी किया। इस के अनुसार ही वर्ष 2025 में रेलवे कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों एवं लाइन व फिल्ड स्टाफ को छुट्टियां मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों का क्लोजड हॉली डे

    अवसर / दिनांक / दिन

    • मकर संक्रांती / 14 जनवरी / मंगलवार
    • गणतंत्र दिवस(एनएच) / 26 जनवरी / रविवार
    • माघे पर्व / 21 फरवरी / शुक्रवार
    • होली / 14 मार्च / शुक्रवार
    • ईद उल फितर / 31 मार्च / सोमवार
    • महावीर जयंती / 10 अप्रैल / गुरुवार
    • गुड फ्राईडे / 18 अप्रैल / शुक्रवार
    • बुध पूर्णिमा / 12 मई / सोमवार
    • स्वतंत्रता दिवस(एनएच) / 15 अगस्त / शुक्रवार
    • मिलाद उन नबी / 05 सितंबर / शुक्रवार
    • दुर्गा पूजा (महा नवमी ) / 01 अक्टूबर / बुधवार
    • महात्मा गांधी जयंती (एनएच) / 2 अक्टूबर / गुरुवार
    • दीपावली / 20 अक्टूबर / सोमवार
    • छठ पूजा / 27 अक्टूबर / सोमवार
    • गुरूनानक जयंती / 05 नवंबर / बुधवार
    • क्रिसमस / 25 दिसंबर / गुरुवार

    मंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का प्रतिबंधित (रेस्ट्रीकटेड) हॉली डे 2025

    अवसर / दिनांक / दिन

    • न्यू इयर / 01 जनवरी / बुधवार
    • नेताजी बर्थ डे / 23 जनवरी / गुरुवार
    • शब ए बारात / 14 फरवरी / शुक्रवार
    • महा शिवरात्री / 26 फरवरी / बुधवार
    • बहा परब / 21 मार्च / शुक्रवार 
    • जुमा तुल विदा / 28 मार्च / शुक्रवार 
    • सरहूल / 01 अप्रैल / मंगलवार 
    • मंगला उषा / 08 अप्रैल / मंगलवार
    • मई दिवस / 01 मई / गुरुवार
    • पंडित रूघुनाथ मुरमु जयंती / 05 मई / सोमवार
    • रथ यात्रा / 27 जून / शुक्रवार
    • संथाली हुल महा / 30 जुन / सोमवार
    • नागपंचमी / 29 जुलाई /मंगलवार
    • गणेश पूजा / 27 अगस्त / बुधवार
    • नुआखाई / 28 अगस्त / गुरुवार
    • विश्वकर्मा पूजा / 17 सितंबर / बुधवार
    • दुर्गा पूजा (सप्तमी ) / 29 सितंबर / सोमवार
    • दुर्गा पूजा (अष्टमी ) / 30 सितंबर / मंगलवार

    लक्ष्मी पूजा/ 06 अक्टूबर / सोमवार

    • गोवरधन पूजा / 22 अक्टूबर / बुधवार
    • भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा / 23 अक्टूबर/ मंगलवार
    • छठ पूजा / 28 अक्टूबर / मंगलवार

    लाईन एंड फिल्ड ऑफिस कर्मचारियों का क्लोजड हॉली डे 2025

    अवसर / दिनांक / दिन

    • मकर संक्रांती / 14 जनवरी / मंगलवार
    • गणतंत्र दिवस (एनएच) / 26 जनवरी / रविवार
    • माघे पर्व / 21 फरवरी / शुक्रवार
    • होली / 14 मार्च / शुक्रवार 
    • ईद उल फितर / 31 मार्च / सोमवार
    • स्वतंत्रता दिवस(एनएच) / 15 अगस्त / शुक्रवार
    • दुर्गा पूजा (महा नवमी ) / 01 अक्टूबर / बुधवार
    • महात्मा गांधी जयंती (एनएच) / 2 अक्टूबर / गुरुवार
    • दीपावली / 20 अक्टूबर / सोमवार
    • छठ पूजा / 27 अक्टूबर / सोमवार
    • गुरूनानक जयंती / 05 नवंबर / बुधवार
    • क्रिसमस / 25 दिसंबर / गुरुवार

    यह भी पढ़ें-

    चक्रधरपुर रेल डिवीजन में पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों तक का बदला समय, जारी हुआ नया टाइम-टेबल

    धनबाद से नासिक जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस ट्रेन के बढ़ाए फेरे; बुकिंग भी शुरू