धनबाद से नासिक जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस ट्रेन के बढ़ाए फेरे; बुकिंग भी शुरू
धनबाद से नासिक रोड के बीच हफ्ते में दो दिन चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ की अपेक्षा धनबाद-नासिक गरीब रथ ट्रेन को उतना बेहतर रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। ट्रेन की ज्यादातर सीटें खाली जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से नासिक रोड के बीच हफ्ते में दो दिन चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग से 31 दिसंबर तक चलने वाली 03397 धनबाद-नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल अब 3 से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार चलेगी।
वापसी में दो जनवरी तक चलने वाली 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल 5 जनवरी से 2 फरवरी तक हर गुरुवार व रविवार को चलेगी।
धनबाद से जनवरी से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है, लेकिन उम्मीद के अनुसार कम बुकिंग हो रही है। 80 प्रतिशत तक सीटें खाली हैं। धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन नासिक रोड गरीब रथ को उम्मीद के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे हैं।
दिसंबर के तीन फेरे में अधिकतर सीटें खाली रहीं। 31 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन में भी लगभग 80 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
मुंबई से कनेक्टिंग ट्रेन न मिलने से वापसी की बुकिंग और सुस्त नासिक रोड से गरीब रथ स्पेशल सुबह चल रही है। उस समय मुंबई से नासिक रोड तक कनेक्टिंग ट्रेन में जगह मिल पाना मुश्किल हो रहा है।
इस वजह से धनबाद आने वाली ट्रेन की बुकिंग और सुस्त है। रविवार को चली ट्रेन लगभग खाली दौड़ी। दो जनवरी को चलने वाली ट्रेन में 90 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
यात्री कर कर रहे लोकमान्य तिलक या पुणे तक विस्तार की मांग
यात्री इस ट्रेन को लोकमान्य तिलक या मुंबई के पास के स्टेशन तक विस्तार की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोकमान्य तिलक तक विस्तार होने से सीटें शत-प्रतिशत भर कर चलेंगी। दरअसल, धनबाद से मुंबई के लिए एकमात्र ट्रेन है, जिसमें दो महीने पहले बुकिंग खुलते ही सीटें भर जाती हैं। कुछ यात्री पुणे तक विस्तार की मांग भी कर रहे हैं।
गोमो में बदलेगा 10 ट्रेनों का टाइम टेबल
नए टाइम टेबल में गोमो आने वाली ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान में कई बदलाव होंगे। टाटा से पटना जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस सात मिनट पहले आएगी। नई दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस पांच मिनट पहले गोमो पहुंचेगी।
आनंद विहार-सांतरागाछी, आनंद विहार-हल्दिया, गोरखपुर-शालीमार, नंदनकानन व आनंदविहार-पूरी एक्सप्रेस भी पांच मिनट पहले गोमो पहुंचेंगी।
गोमो स्टेशन में इन ट्रेनों का बदलेगा टाइम टेबल
- 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेससुबह
- 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- 20894 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस
- 21896 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस रात
- 12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस
- 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस
- 12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेसरात
- 18428 आनंदपिहार-पुरी एक्सप्रेस
पटना से 10 मिनट पहले खुलेगी गंगा-दामोदर एक्सप्रेस
पटना से धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस एक जनवरी से 10 मिनट पहले रवाना होगी। अभी पटना से 11:30 पर खुलने वाली ट्रेन 11:20 पर ही खुल जाएगी। हालांकि, धनबाद आगमन के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।
सूरत के बदले उधना तक जाएगी मालदा टाउन एक्सप्रेस
धनबाद होकर चलने वाली मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस (Malda Town-Surat Weekly Express) जनवरी से सूरत के बदले उधना तक जाएगी और वहीं से लौटेगी। सूरत स्टेशन को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है।
विकास कार्य के कारण आठ जनवरी से 60 दिनों तक स्टेशन बंद रहेगा। हर तरह की यात्री सुविधाएं भी बंद रहेंगी। इस कारण 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 11 जनवरी से उधना तक जाएगी। वापसी में 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 13 जनवरी से उधना से चलेगी।
रेलवे ने अगले आदेश तक उधना से चलाने की घोषणा की है। इस दौरान अन्य ट्रेनें भी सूरत नहीं जाएंगी। टाइम टेबल में भी किया गया बदलाव : मालदा टाउन से सूरत जानेवाली ट्रेन अभी शनिवार को खुल कर सोमवार अलसुबह 4:00 बजे सूरत पहुंचती है।
बदलाव के कारण अब अलसुबह 3:45 पर उधना पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस सोमवार को सूरत से दोपहर 2:20 पर रवाना होती है। अब उधना से दोपहर 2:30 पर खुलेगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।