Bihar Train News: बिहार में इन पैसेंजर ट्रेनों के बदलेगा नंबर, 1 जनवरी से हो जाएगा प्रभावी; पढ़ें पूरी लिस्ट
एक जनवरी 2025 से सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बड़ा बदलाव होने वाला है। रेलवे ने फैसला किया है कि सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर के आगे से शून्य हटा दिया जाएगा और साथ ही ट्रेन नंबर भी बदले जाएंगे। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया जाएगा जैसे कि 05233 अप बरौनी जंक्शन समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 75239 हो जाएगा ¹।

मनोज कुमार, बरौनी (बेगूसराय)। Bihar News: आगामी एक जनवरी 2025 से सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर के आगे से न सिर्फ शून्य हटेगा, बल्कि ट्रेन नंबर भी बदलने वाला है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 05233 अप बरौनी जंक्शन समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 75239 हो जाएगा।
डाउन समस्तीपुर बरौनी जंक्शन डेमू का बदला नंबर
वहीं 05240 डाउन समस्तीपुर बरौनी जंक्शन डेमू का नया नंबर 75240, बरौनी जंक्शन सोनपुर डेमू का नंबर 05235 से बदलकर 75245, 05236 सोनपुर बरौनी जंक्शन डेमू का नंबर बदलकर 75246, 03217 अप बरौनी जंक्शन दानापुर मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63217 हो जाएगा।
दानापुर बरौनी जंक्शन मेमू का नंबर भी बदलेगा
03218 डाउन दानापुर बरौनी जंक्शन मेमू का नंबर बदलकर 63218 हो जाएगा। 03283 अप बरौनी जंक्शन पटना जंक्शन मेमू का नंबर बदलकर 63283 हो जाएगा, 03284 डाउन पटना जंक्शन बरौनी जंक्शन का नंबर बदलकर 63284, 03295 अप बरौनी जंक्शन पाटलिपुत्र मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63287,03296 डाउन पाटलिपुत्र बरौनी जंक्शन मेमू का नंबर बदलकर 63288 हो जाएगा।
03315 अप कटिहार समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63303, 03316 डाउन समस्तीपुर कटिहार मेमू का नंबर बदलकर 63304 हो जाएगा। 03367 अप कटिहार सोनपुर मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63305, 03368 डाउन सोनपुर कटिहार मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63306 हो जाएगा।
03379 अप बरौनी जंक्शन पटना मेमू का नंबर बदलेगा
03379 अप बरौनी जंक्शन पटना मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63285, 03380 डाउन पटना जंक्शन बरौनी जंक्शन मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63280 हो जाएगा। 05249 अप कटिहार बरौनी जंक्शन मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63301 एवं 05250 डाउन बरौनी जंक्शन कटिहार मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63302 हो जाएगा।
05263 अप कटिहार समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63307 एवं 05264 डाउन समस्तीपुर कटिहार मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63308 हो जाएगा।
बरौनी जंक्शन समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का बदला नंबर
05501 बरौनी जंक्शन समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63201 एवं 05502 डाउन समस्तीपुर बरौनी जंक्शन मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63202 हो जाएगा।
इसके अलावा भी हाजीपुर जोन अंतर्गत सोनपुर, दानापुर, समस्तीपुर, धनबाद एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर गुजरने वाली कुल 276 सवारी गाड़ियों से ट्रेन नंबर के आगे का शून्य हटाकर नया नम्बर दिया गया है। यात्री इन ट्रेनों के नंबर नोट कर लें ताकि यात्रा करने में दिक्कत न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।