Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें! 16 से 18 जनवरी तक चक्रधरपुर रेल डिवीजन में 4 ट्रेनें रद, सामने आई लिस्ट

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें चक्रधरपुर रेल मंडल में 16 से 18 जनवरी तक विशेष काम के कारण चार ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। इनमें हटिया-झारसुगुडा-हटिया मेमू हटिया-राउरकेला पैसेंजर और राउरकेला-हटिया पैसेंजर शामिल हैं। झारसुगुडा से चलने वाली झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू ट्रेन भी 16 जनवरी को शॉर्ट-टर्मिनेशन एवं शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेगी। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कानारोवां- टाटी-पारबाटाेनिया सेक्शन में 16 से 18 जनवरी तक विशेष काम चलेगा।

    इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों से गुजरने वाली चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को ट्रेन 18175/18176 हटिया - झारसुगुडा - हटिया मेमू का परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। 

    इसके अलावा, 16 और 17 जनवरी को ट्रेन 58659 हटिया - राउरकेला पैसेंजर और 17 और 18 जनवरी को ट्रेन 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर का परिचालन रद रहेगा। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    16 जनवरी को झारसुगुड़ा मेमू का परिचालन बिलासपुर तक होगा

    चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झारसुगुडा स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन 68862 एवं 68861 झारसुगुड़ा - गोंदिया - झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन 16 जनवरी को शॉर्ट-टर्मिनेशन एवं शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को रायपुर रेल मंडल में विशेष कार्य होना है। इस वजह से रेलवे ने 16 जनवरी को झारसुगुडा से चलने वाली ट्रेन 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू का परिचालन बिलासपुर स्टेशन तक करने की घोषणा कर दी है।

    यह ट्रेन बिलासपुर से गोंदिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी। जबकि, 16 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन 68861 गोंदिया - झारसुगुड़ा मेमू का परिचालन बिलासपुर से झारसुगुडा स्टेशनों के बीच होगा। यह ट्रेन गोंदिया से बिलासपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    15 जनवरी से 01 अप्रैल तक 12 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से गुजरने वाली 6 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 6 ट्रेनों में 15 जनवरी से 01 अप्रैल तक एक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

    ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके। और यात्री बडे़ आराम के साथ सफर कर सकेंगे।

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    • 15 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक राउरकेला से चलने वाली ट्रेन 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 16 जनवरी से लेकर 01 अप्रैल तक जयनगर से चलने वाली ट्रेन 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 15 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक राउरकेला से चलने वाली ट्रेन 18107 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 16 जनवरी से लेकर 01 अप्रैल तक जगदलपुर से चलने वाली ट्रेन 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 15 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक राउरकेला से चलने वाली ट्रेन 18117 राउरकेला-गुनूपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 16 जनवरी से लेकर 01 अप्रैल तक गुनूपुर से चलने वाली ट्रेन 18118 गुनूपुर-राउरकेला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 15 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक रांची से चलने वाली ट्रेन 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 16 जनवरी से लेकर 01 अप्रैल तक आरा से चलने वाली ट्रेन 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 15 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक रांची से चलने वाली ट्रेन 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 16 जनवरी से लेकर 01 अप्रैल तक गोड्डा से चलने वाली ट्रेन 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 15 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक रांची से चलने वाली ट्रेन 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
    • 16 जनवरी से लेकर 01 अप्रैल तक बनारस से चलने वाली ट्रेन 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार से जम्मू जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, लिस्ट में अर्चना एक्सप्रेस भी शामिल; जानिए बदला हुआ शेड्यूल

    Train cancelled List: 10 जनवरी तक निरस्त रहेंगी 12 पैसेंजर ट्रेनें, कोहरे के कारण दर्जनों एक्सप्रेस लेट