बिहार से जम्मू जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, लिस्ट में अर्चना एक्सप्रेस भी शामिल; जानिए बदला हुआ शेड्यूल
पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी से 4 मार्च तक रद रहेगी। जम्मूतवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस भी 15 जनवरी से 5 मार्च तक रद रहेगी। रेलवे ने जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास के कारण कई ट्रेनों को रद किया है और कई के रूट में बदलाव किया है। यहां विस्तार से ट्रेनों का बदला हुआ शेड्यूल जानें।
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे की ओर से जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास किए जाने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। यहां पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई विकास कार्य यहां पर किए जा रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस को 18 जनवरी से चार मार्च तक रद कर दिया गया है। वहीं जम्मूतवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस 15 जनवरी से पांच मार्च तक के लिए रद कर दिया गया है।
और कौन-सी ट्रेनें रहेंगी रद?
- सियालदह से जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी एवं तीन मार्च को रद रहेगी।
- जम्मूतवी से सियालदह जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी एवं पांच मार्च को रद रहेगी।
- कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19, 26 जनवरी एवं दो , नौ, 16, 23, तथा दो मार्च को रद रहेगी।
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी , पांच, 12, 19, 26 फरवरी, तथा पांच मार्च को रद रहेगी।
- बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस नौ, 16, 23 फरवरी एवं दो मार्च को रद रहेगी।
- कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी एक एवं चार मार्च को रद रहेगी।
- गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस तीन मार्च को रद रहेगी।
- जम्मूतवी से भागलपुर जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस चार मार्च को रद रहेगी।
महाकुंभ 2025 के दौरान पूर्व मध्य रेल की 5 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की पांच जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन किया गया है।
ये ट्रेनें डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ चलायी जाएगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।
- 25 फरवरी तक उधना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 04.00 या 04.05 बजे रुकते हुए।
- 26 फरवरी तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20934 दानापुर- उधना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.40 या 00.45 बजे रुकते हुए।
- 22 फरवरी तक एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 21.45 या 21.50 बजे रुकते हुए।
- 25 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.45 या 00.50 बजे रुकते हुए।
- 23 फरवरी तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.00 या 20.05 बजे रुकते हुए।
- 25 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 18.55 या 19.00 बजे रुकते हुए।
- 27 फरवरी तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.22 या 10.27 बजे रुकते हुए।
- 28 फरवरी तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.15 या 20.20 बजे रुकते हुए।
- 21 फरवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 15.45 या 15.50 बजे रुकते हुए।
- 26 फरवरी तक रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.30 या 10.35 बजे रुकते हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।