Jharkhand News: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, सेल्फी लेने के दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आए
Chakradharpur Accident चक्रधरपुर के कुचाई नाला रेल पुलिया पर साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक पिता और उसके 5 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 645 बजे की है। पिता-पुत्र रेलवे ट्रैक पर टहलते हुए सेल्फी ले रहे थे तभी यह हादसा हो गया। मृतक रुइदास हेम्ब्रम अपने रिश्तेदार के घर आमदा के खमारडीह गांव श्राद्धकर्म में आया था।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावा स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित कुचाई नाला रेल पुलिया पर साउथ बिहार एक्सप्रेस के चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना रविवार की शाम करीबन 6:45 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव निवासी 48 वर्षीय रुइदास हेम्ब्रम अपने 05 वर्षीय पुत्र माहिल हेम्ब्रम के साथ रविवार देर शाम करीब 6:30 बजे मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के डाउन लाइन में स्थित कुचाई नाला रेल पुल पर टहलते हुए अपने बेटे के साथ सेल्फी ले रहे थे।
तभी डाउन ट्रैक पर सीकेपी की ओर से अचानक साउथ बिहार एक्सप्रेस आ गयी और रुइदास हेम्ब्रम को अपनी चपेट में ले कर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गयी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि उनके पांच वर्षीय पुत्र की कुचाई नाला पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
श्राद्धकर्म में शामिल होने आए थे पिता-पुत्र
जानकारी के अनुसार मृतक रुइदास हेम्ब्रम अपने रिश्तेदार के घर आमदा के खमारडीह गांव श्राद्धकर्म में आया था। रविवार को खाना खाने के बाद वह अपने पुत्र के साथ रेलवे ट्रैक की ओर टहलने गया था, तभी यह दर्दनाक घटना घटी है।
रेल पुलिस और आमदा ओपी पुलिस मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई है।
टोंटो में मोटरसाइकिल दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत
वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत सानमृगलिंडी बाजार के पास हुए सड़क हादसे में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय सिकंदर पाठ पिंगुवा और उसके 12 वर्षीय भगिना के रूप में की गयी है। घटना रविवार शाम के लगभग पांच बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार काफी तेज गति और तेज साउंड के साथ बच्चे को बैठाकर जा रहा था। इससे पूर्व बाजार के पास कुछ लोगों को ठोकर मारने की स्थिति बनी लेकिन बच गये।
युवक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहा था। ठीक कुसुम पेड़ के निकट एक मोड़ आया और उसी मोड़ पर बाइक की गति बिगड़ गई।
मृतक दिकुबालकांड पंचायत के जोंजदुई का निवासी था। दोनों बासासाई सगाई (बाला) कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया तब तक काफी देर हो चुकी थी, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायल सिकंदर के कमर, हाथ, पैर और अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थी। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी। जिस स्थान पर दुर्घटना घटी, उस स्थान पर एक दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
एक सप्ताह पूर्व भी एक छोटा हाथी वाहन पलट गया था जिसमें कई लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल चाईबासा में होगा।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand Road Accident: पलामू में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई बाइक, 2 की मौत और 1 घायल
Ranchi News: रांची में BJP नेता के बेटे समेत 3 की मौत; स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर में गई जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।