Jharkhand Road Accident: पलामू में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई बाइक, 2 की मौत और 1 घायल
झारखंड के पलामू में सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक बाइक दीवार से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

संवाद सूत्र, नीलांबर पीताम्बरपुर(पलामू)। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई।
इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल, डॉल्टनगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में अत्यधिक रफ्तार और बाइक पर तीन लोग सवार होने की वजह से नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
होली पर रांची से घर आ रहे युवक को पिकअप वैन ने कुचला, गई जान
वहीं, दूसरी ओर चंदनकियारी के पुरुलिया राष्ट्रीय उच्च पथ पर बरमसिया ओपी क्षेत्र के दुबेकाटा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह होली मनाने के लिए घर आ रहे युवक को पिकअप वैन ने कुचल दिया।
सुबह नौ बजे यह घटना हुई। वह बाइक से रांची से आ रहा था। युवक की पहचान चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव निवासी लालमोहन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार चौधरी के रूप में हुई।
निजी कंपनी में काम करता था मृतक युवक
वह रांची में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता था। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने कार्यस्थल रांची से होली मनाने अपने घर चंदनकियारी के गुंडरी गांव आ रहा था।
घर पहुंचने के सिर्फ 15 किमी पहले बरमसिया से पुरुलिया की ओर तेज गति से जा रही पिकअप वैन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
राहगीरों और पुलिस के सहयोग से उसे चंदनकियारी सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
वाहन को पुलिस ने जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्वजनों का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand News: 'चोरी और सीनाजोरी', झारखंड से शराब मंगाना बिहार के आबकारी अधिकारियों को पड़ा भारी
Ranchi News: रांची में BJP नेता के बेटे समेत 3 की मौत; स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर में गई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।