Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 'चोरी और सीनाजोरी', झारखंड से शराब मंगाना बिहार के आबकारी अधिकारियों को पड़ा भारी

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 12:43 PM (IST)

    बिहार में शराब बंदी के बावजूद आबकारी अधिकारियों ने झारखंड से शराब लेकर सरकारी वाहन से निकलने की कोशिश की। लेकिन अंतर्राज्यीय चेकनाका में जांच के दौरान वे पकड़े गए। अधिकारियों ने चौकीदार के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिक जानकारी के लिए आप एक सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं।

    Hero Image
    झारखंड में पकड़े गए बिहार के आबकारी विभाग के अधिकारी (जागरण)

     जागरण संवाददाता, गोड्डा। Jharkhand News: चोरी और सीनाजोरी करना, बिहार के आबकारी अधिकारियों को भारी पड़ गई। बिहार में शराब बंदी है तो अधिकारी होली में मूड बनाने के लिए झारखंड से शराब लेकर सरकारी वाहन से निकल रहे थे लेकिन अंतर्राज्यीय चेकनाका में जांच से नहीं बच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के उर्कुसिया चेकनाका में तैनात चौकीदार राहुल कुमार ने शराब की खेप टपा रहे सरकारी वाहन को रोक दिया। सादे रंग की बोलेरो जिसका नंबर बीआर 39 के 3100 है, में शराब लड़ी हुई थी।

    अंदर तीन लोग भी बैठे थे तो खुद को बिहार के आबकारी विभाग के अधिकारी बता रहे थे। चौकीदार राहुल कुमार ने जब वाहन को चेकनाका में रोक दिया तो बोलेरो में बैठे अधिकारी गुस्से से लाल हो गए और चौकीदार राहुल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख आसपास के ग्रामीण भी वहां जुट गए।

    चौकीदार राहुल के पक्ष में स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों और उनके वाहन को घेर लिया। बात बिगड़ती देख अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन उनकी गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरे रखा। बोलेरो गाड़ी में पुलिस का बोर्ड लगा हुआ है। पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार सूचना पाकर घटनास्थल पहुंच गए।

    थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड से शराब लेकर बिहार जाने के क्रम में उर्कुसिया चेकनाका में चौकीदार के साथ बिहार के आबकारी अधिकारियों ने मारपीट की है। चेकनाका में इनकी गाड़ी को रोका गया है। चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Aman Sahu: शौक के लिए क्राइम की दुनिया में नहीं आया था अमन साहू, एक बार पुलिस को बताई थी असली वजह

    Jharkhand Crime: झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात, मां पर लगा अंधविश्वास में बेटी की बलि देने का आरोप

    comedy show banner