Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात, मां पर लगा अंधविश्वास में बेटी की बलि देने का आरोप

    By japala Edited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 14 Nov 2024 11:51 PM (IST)

    Jharkhand Crime News झारखंड के पलामू जिले में एक महिला पर आरोप है कि उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी की बलि दे दी और उसका कलेजा खा लिया। आरोप यह भी है कि महिला काला जादू सीख रही थी और उसने मंत्र सिद्धि के लिए सपना आने बात भी बताई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    अंधविश्वास की हद हुई पार, अपनी दुधमुंही बच्ची की हत्या कर जमीन में दफनाने का मां पर लगा आरोप।

    जागरण संवाददाता, पलामू। झारखंड के पलामू जिला में अंधविश्वास और काला जादू के नाम पर एक दिल दहला देने वाली वारदात घटने की सूचना सामने आई है। आरोप है कि एक मां ने अपनी ही बेटी की बलि चढ़ा दी। इसके बाद चाकू से उसका कलेजा निकालकर खा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहलाने वाली यह वारदाता हुसैनाबाद थाना के खराड़ गांव की बताई गई है। पुलिस ने मामले में आरोपित महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला मंगलवार सुबह अपनी सास से जपला बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। साथ में अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को भी ले गई थी।

    नग्न होकर किया तंत्र-मंत्र

    • पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि जपला बाजार से उसने चूड़ी, कपड़ा तथा पूजन की अन्य सामग्री की खरीदारी की। इसके बाद वापस आ गई।
    • शाम होने पर वह अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के पास सुनसान जगह पर बेटी के साथ पहुंची। आरोपी ने बताया कि वहां उसने तंत्र-मंत्र शुरू किया।
    • पुलिस के अनुसार, इसके बाद आरोपी मां ने बच्ची को नग्न करने के बाद स्वयं नग्न हो गई। चूड़ी, वस्त्र तथा अन्य सामग्री से पूजा की।
    • पूजा के बाद वह कुछ देर तक वहां नाची। इसके बाद चाकू से गला काटकर बच्ची की बलि दे दी। फिर चाकू से बच्ची के शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

    मां ने खा लिया बेटी का कलेजा

    पुलिस को जांच के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने बच्ची का कलेजा निकालकर वहीं बैठकर खाया।

    फिर शव को मिट्टी में दफन कर नग्न अवस्था में ही अपने घर पहुंच गई। आसपास के लोगों ने उसे नग्न अवस्था में देखकर स्वजन को सूचना दी।

    दिल्ली में काम करता है पति

    बताया गया है कि आरोपी महिला का पति दिल्ली में काम करता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी महिला की सास भी उसे इस हालत में देख अवाक रह गई।

    सास ने जब आरोपी से बच्ची के बारे में पूछा तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार को गांव पहुंची पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर घटनास्थल लेकर पहुंची।

    बच्ची की लाश बरामद

    थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि नग्न अवस्था में बच्ची की कटी लाश बरामद की गई है। आरोपी महिला ने अंधविश्वास में अपना आपा खो दिया था।

    पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह डायन-बिसाही (काला-जादू) सीख रही थी। उसे स्वप्न आ रहा था कि मंत्र सिद्धि में उसके पति या संतान की बलि देनी होगी। इसके बाद बच्ची की बलि दी।

    यह भी पढ़ें

    Jharkhand News: रोनी मंडल निकला बांग्लादेशी घुसपैठ का सरगना, पिंकी बसु मुखर्जी लड़कियों को देती थी सिमकार्ड

    'पति की गर्लफ्रेंड पर प्रताड़ना का केस नहीं कर सकती पत्नी', झारखंड हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी