Chhath Puja Special Train : छठ पर बिहार जाना हुआ आसान, पटना से दुर्ग के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; जल्दी करें बुकिंग
त्योहारों पर घर आने वालों की बढ़ती भीड़ पर काबू के लिए रेलवे की कोशिश लगातार जारी है। रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनें चलाई जा रहीं है। इसी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन होते हुए छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दुर्ग से पटना के बीच 15 नवंबर को जाएगी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रहा है। हालांकि, रेलवे इसके मद्देनजर लगातार नए ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन होते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से पटना स्टेशनों के बीच 15 नवंबर को चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर की दोपहर 2:45 बजे दुर्ग स्टेशन से खुलेगी और पटना 16 नवंबर की सुबह 09:30 बजे पहुंचेगी।
पटना से इस वक्त खुलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल झारसुगुडा स्टेशन रात 8:40 बजे और राउरकेला स्टेशन रात 10:10 बजे पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 08794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर की सुबह 10:30 बजे खुलेगी और 17 नवंबर की सुबह 9:20 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल राउरकेला स्टेशन रात 11:05 बजे और झारसुगुडा स्टेशन रात 12:58 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापाड़ा बिलासपुर, चापा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चन्द्रपुर, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना स्टेशन में दिया है।
यह भी पढ़ें: Special Train: रांची से मधुबनी व दरभंगा के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, बढ़ती भीड़ पर काबू को लेकर एक और कोशिश
यह भी पढ़ें: 21 नवंबर को गृह क्षेत्र आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, इलाके के लोगों को देंगी बड़ी सौगात; रेल मंत्री भी रहेंगे मौजूद
यह भी पढ़ें: Festival Special Train: घर आना हुआ आसान, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच; यहां लीजिए अपडेट
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, 9-10 नवंबर से रांची से चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; मिलेगी कन्फर्म टिकट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।