Railway News: 9 से 16 फरवरी के बीच रद रहेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें, बर्द्धमान-हटिया मेमू को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
खम्मम स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई के कार्य को कर रेल प्रशासन थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का कार्य करेगा जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनें 09 से 16 फरवरी के बीच में रद रहेंगी। इसके अलावा बर्द्धमान-हटिया मेमू भी 10 फरवरी को रद रहेगी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंराबाद रेल मंडल के काजीपेट विजयवाड़ा रेल खंड के बीच में आने वाले खम्मम स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई के कार्य को कर रेल प्रशासन थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का कार्य करेगी।
इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को 09 से 16 फरवरी के बीच में रद करने की घोषणा कर दी है।
ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी
- 13 फरवरी को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर - यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
- 09 और 16 फरवरी को यशवंतपुर स्टेशन से खुलने वाली 18112 यशवंतपुर - टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
जमशेदपुर : मुंबई सुपरफास्ट सहित पांच ट्रेनें री-शेड्यूल
दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी के कारण शुक्रवार को पांच ट्रेनों को री-शेड्यूल किया है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों को री-शेड्यूल करने का आदेश जारी किया गया।
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 11 बजकर पांच मिनट के बजाए डेढ़ घंटे की देरी से रात 12 बजकर 35 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी।
- बड़बिल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12022 जनशताब्दी एक्सप्रेस भी दोपहर एक बजकर 40 मिनट के बजाए नौ घंटे की देरी से रात सवा 10 बजे रवाना की गई।
- 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस दोपहर पौने तीन बजे के बजाए शाम छह बजे रवाना की गई।
- शालीमार से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 18030 शालीमार एक्सप्रेस भी चार घंटे री-शेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन शाम पांच बजे के बजाए रात 11 बजे शालीमार से रवाना की गई।
- हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 12870 सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से शाम सात बजकर 50 मिनट के बजाए रात नौ बजकर 50 मिनट पर हावड़ा से रवाना हुई।
धनबाद : 10 फरवरी को रद रहेगी बर्द्धमान-हटिया मेमू
बर्द्धमान-हटिया मेमू 10 फरवरी को रद रहेगी। वापसी में हटिया से बर्द्धमान जाने वाली ट्रेन भी नहीं चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे में ब्लॉक के कारण रेलवे ने इस ट्रेन को रद करने की घोषणा की है।
इसके साथ ही 10 से 16 तक आसनसोल-आद्रा मेमू तथा 10, 14 व 15 को आसनसोल-पुरुलिया मेमू भी रद रहेगी। दूसरी ओर, नौ फरवरी को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू दोनों ओर से रद रहेगी।
ये भी पढ़ें
रेलवे ने बनाया धांसू प्लान, ट्रेनों में आग की अफवाह से नहीं जाएगी जान; इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।