Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Expressway: बिहार-झारखंड और बंगाल की दूरी होगी कम, बनेगा 719 KM लंबा एक्सप्रेस-वे; इन जिलों से गुजरेगा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:35 PM (IST)

    रक्सौल से हल्दिया तक बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बिहार पश्चिम बंगाल और नेपाल के बीच व्यापार और यात्रा को बढ़ावा देगा। 719 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे 60 हजार करोड़ की लागत से बनेगा और इसके 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस सड़क के बनने से देवघर और दुमका से नेपाल कोलकाता पटना समेत अन्य जगहों का सफर काफी आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    बिहार-झारखंड और बंगाल की दूरी होगी कम, बनेगा 719 KM लंबा एक्सप्रेस-वे

    कंचन सौरभ मिश्रा, देवघर। पश्चिम बंगाल, बिहार व नेपाल के बीच कारोबार को बढ़ावा देने व यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह लेन का 719 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे 60 हजार करोड़ की लागत से बनेगा। इसके वर्ष 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसका निर्माण एनएचएआई करवाएगा। यह हाईवे झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा जिले से होकर गुजरेगी।

    नेपाल तक का सफर होगा आसान

    इस सड़क के बनने से देवघर व दुमका से नेपाल, कोलकाता, पटना समेत अन्य जगहों का सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही पटना और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक की यात्रा सरल और आरामदायक हो जाएगी।

    इससे व्यापार और पर्यटन को भी लाभ होगा। इसका डीपीआर तैयार हो गया है। एनएचएआई ने इस सड़क को मंजूरी के लिए मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा। भूमि अधिग्रहण होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

    बढ़ेगा रोजगार व कारोबार:

    इस हाईवे के बनने से नेपाल व भारत के बीच परिवहन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इस सड़क के एलाइनमेंट में कुछ बदलाव हुआ है। पहले से वाया बांका, जमुई, होकर जाने वाली थी। देवघर के अलावा यह हाईवे दुमका के सरैयाहाट, नोनीहाट व दुमका शहर के पास से होकर गुजरेगा। देवघर में यह सड़क 65 किमी होगी और दुमका में 50 किमी।

    बेगुसराय व सूर्यगढ़ा के बीच सेतु का प्रस्तावित:

    इस हाईवे पर कई बड़े पुल का भी निर्माण होगा। इसके तहत गंगा नदी पर बेगुसराय व सूर्यगढ़ा को जोड़ने के लिए एक पुल बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके बनने से देवघर से पटना व कोलकाता लोग महज तीन घंटे में यात्रा पूरी कर सकेंगे।

    इसके बनने से तीन राज्यों में उद्योग व कल कारखाना लगाने में सुविधा होगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं भीड़-भाड़ व ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी।

    ये जिले होंगे लाभान्वित:

    • यह हाईवे बिहार में रक्सौल से शुरू होगी। वहां से पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, बेगुसराय, सूयगढ़ा, जमुई, मल्लेपुर, बांका, कटोरिया से होकर गुजरेगी।
    • दुमका जिला से होते हुए यह देवघर के मोहनपुर, घोरमारा, सोनारायठाढ़ी, पालोजोरी व जामताड़ा के कुंडहीत होते हुए बंगाल चली जाएगी।
    • बंगाल में यह सड़क बोलपुर, आरामबाग, राजहट्टी, पूर्वी मेदनीपुर होते हुए हल्दिया पोर्ट तक जाएगी।

    प्रधानमंत्री जी का आभार। रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे देवघर व जामताड़ा होकर गुजरेगी। इस सिक्स लेन मार्ग से माल ढुलाई करने वाली गाड़ियां देवघर तक पहुंच पाएंगी। इससे क्षेत्र में कई तरह के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। - डॉ. निशिकांत दुबे, गोड्डा सांसद

    ये भी पढ़ें- Munger Mokama Road: मुंगेर से मोकामा तक बनेगा फोरलेन, 81 KM लंबी होगी सड़क; 5000 करोड़ का प्रोजेक्ट

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के लोगों को बड़ी सौगात, यहां बनने जा रही रिंग रोड; सामने आया रूट चार्ट