Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के लोगों को बड़ी सौगात, यहां बनने जा रही रिंग रोड; सामने आया रूट चार्ट
जिले के पूर्वी भाग मधौल से बखरी तक बनने वाली फोरलेन रिंग रोड को मंजूरी मिल गई है। 17.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इस सड़क के बन जाने से लोगों की यात्रा सुगम हो जाएगी। इस फोरलेन रिंग रोड के निर्माण में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में प्रगति यात्रा के दौरान जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन किया था, उन सभी की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। यह जानकारी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दी।
सुब्रत कुमार सेन शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न सिर्फ विकास की गति तेज होगी बल्कि आर्थिक मजबूती भी प्रदान होगी।
इस दौरान उन्होंने 10 योजनाओं का जिक्र किया, जिसकी राज्य कैबिनेट में पिछले दिनों स्वीकृति प्रदान हुई है। इसमें सबसे प्रमुख और वर्षों से प्रस्तावित जिले के पूर्वी भाग मधौल से बखरी तक 17.5 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना पर करीब 1700 से 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हालांकि यह अनुमानित लागत है। संबंधित विभाग की ओर से इसका प्राक्कलन तैयार किया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण का किया जाएगा कार्य
डीएम ने बताया कि एनएचएआई की ओर से भी इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस फोरलेन रिंग रोड के निर्माण में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह रिंग रोड मधौल होते हुए दिघरा तिरहुत नहर को पार करते हुए बखरी में जाकर एनएच-27 दरभंगा वाले फोरलेन में मिल जाएगी। इस मार्ग में तिरहुत नहर पड़ रहा है।
डीएम ने बताया कि नहर प्रभावित ना हो, इसे देखते हुए इसके ऊपर से सड़क का निर्माण किया जाएगा। एलिवेटेड पथ भी आवश्यकता अनुसार बनाया जाएगा।
डीएम ने बताया कि इस रिंग रोड के बनने से यह सुविधा होगी कि पटना-हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दरभंगा अथवा सीतामढ़ी या मझौली-चोरौत फोरलेन पर जाने के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी।
इसी प्रकार उस ओर से आने वाले वाहन भी बिना शहर आए पटना-हाजीपुर की ओर जा सकेंगे। इससे शहर में ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा।
नाव हादसे में 11 लोगों ने गंवाई थी जान
जिलाधिकारी ने कहा कि गायघाट अंतर्गत बागमती नदी में नाव हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। यहां पर मधुरपट्टी से बभनगामा तक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 14.28 करोड़ रुपये से किया जाएगा।
यह निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। इसकी भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये से सबहा-मरीचा पथ का निर्माण होगा। यह पथ भी पटना को पूसा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा 5.92 करोड़ रुपये से औराई के घनश्यामपुर में तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुंदरखौली में तीन पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार 11.61 करोड़ रुपये से बंदरा में बड़गांव से शंकरपुर पथ का निर्माण होगा। बैरिया बस स्टैंड का नाम अब अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल हो जाएगा।
मधौल से रामदयालु तक फोरलेन होगी सड़क
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग में मधौल तक एनएचएआई के द्वारा कार्य पूरा किया जा चुका है। यहां तक फोरलेन सड़क है। इसके बाद रामदयालु तक टू लेन है। जिससे जाम की समस्या होती है। इस मार्ग में पथ निर्माण विभाग की पर्याप्त भूमि है।
डीएम ने बताया कि इसे फोरलेन बनाने की स्वीकृति भी मिल गई है। साथ ही चांदनी चौक से रामदयालु तक पुल समेत छह लेन की सड़क होगी। रामदयालु और गोबरसही आरओबी के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह उपनिदेशक प्रमोद कुमार और पुल निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Munger Mokama Road: मुंगेर से मोकामा तक बनेगा फोरलेन, 81 KM लंबी होगी सड़क; 5000 करोड़ का प्रोजेक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।