Munger Mokama Road: मुंगेर से मोकामा तक बनेगा फोरलेन, 81 KM लंबी होगी सड़क; 5000 करोड़ का प्रोजेक्ट
मोकामा से मुंगेर के बीच बनने वाली ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। 81 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इस सड़क के बन जाने से पटना से मुंगेर तक की यात्रा सुगम हो जाएगी। जमीन अधिग्रहण के तुरंत बाद सड़क निर्माण के लिए निविदा होगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। मोकामा से मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के मार्गरेखन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालसय ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस सड़क की लंबाई 81 किमी है। इसके निर्माण पर पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी।
नीतीश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम के लिए चार हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रविधान इसी वर्ष कर दिया है। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। जाे कहा वह किया।
81 किमी लंबा फोरलेन, जिसमें 57 किमी अकेले लखीसराय जिले में
- इस सड़क के जिस एलायनमेंट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान की है वह 81 किमी लंबी है। इसमें 57 किमी हिस्सा लखीसराय जिले का है।
- ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की परिधि में बड़हिया के 11 गांव, पिपरिया के चार गांव, सूरजगढ़ा के 26, लखीसराय के 17 तथा चानन के नौ गांव शामिल हैं। पटना जिले में घोसवरी प्रखंड से भी यह सड़क गुजरेगी।
गंगा के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम के बीच बनेगी यह सड़क
मोकामा से मुंगेर के बीच अभी जो सडक है वह गंगा के किनारे से गुजरती है। जिस फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क को मंजूरी दी गयी है वह वर्तमान सड़क के दक्षिणी हिस्से में है। यह बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बनी ग्रीनफील्ड सड़क से जुड़कर आगे बढ़ेगी। झारखंड को भी इस सड़क से कनेक्टिवटी मिलेगी।
दो महीने में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा करने का लक्ष्य
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अगले दो महीने के भीतर इस रोड प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। जमीन अधिग्रहण के तुरंत बाद सड़क निर्माण के लिए निविदा होगी।
यह हाेगा फायदा
इस सड़क के बन जाने से पटना से मुंगेर तक कि नई और निर्बाध संपर्कता मिल जाएगा। पटना से भागलपुर जाना सुविधाजनक हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क पटना, लखीसराय और मुंगेर जिले से होकर गुजरेगी, जिससे आसपास के इलाकों में सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त होगा।
मालूम हो कि अगले महीने बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बने फोर लेन सड़क के एक हिस्से में परिचालन को आरंभ किया जाना है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में यहां बनेगा नया फोरलेन ROB, समस्तीपुर-पटना जाना होगा आसान; 248 करोड़ लागत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।