Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: लखीसराय वालों के लिए खुशखबरी, इस जगह होगा बाइपास का निर्माण; पटना से दूरी होगी कम

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 02:19 PM (IST)

    Lakhisarai News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की जिनमें बड़हिया से पटना तक ग्रीन फील्ड बाइपास सड़क और नालंदा से लखीसराय तक ग्रीन फील्ड सड़क शामिल हैं। इन परियोजनाओं से लखीसराय बेगूसराय और पटना के बीच यात्रा आसान होगी। अधिक जानकारी के लिए आप एक सर्च इंजन पर खोज कर सकते हैं। इससे आवागमन काफी सुलभ होगा। दोनों शहर जाने में समय कम लगेगा।

    Hero Image
    लखीसराय में बनेगी ग्रीन फील्ड सड़क (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी,  लखीसराय। Lakhisarai News: प्रगति यात्रा पर गुरुवार को लखीसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के विकास को लेकर कई योजनाओं की घोषणा भी की है। इसमें मुख्य रूप से बड़हिया स्थित बीएनएम कालेज घाट से पटना के बाटा मोड़ मरांची तक ग्रीन फील्ड बाइपास सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय-पटना से दूरी होगी कम

    इसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर होगी। इस बाइपास के निर्माण से लखीसराय से बेगूसराय और पटना जाना और आसान होगा। आवागमन काफी सुलभ होगा। दोनों शहर जाने में समय कम लगेगा। 

    ग्रीन फील्ड सड़क की भी घोषणा

    इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नालंदा जिला के सरमेरा से लखीसराय जिला की सीमा पर स्थित पचना (शेखपुरा जिला ) तक ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण की भी घोषणा की है।

    इसकी कुल लंबाई 18 किलोमीटर होगी। इस सड़क के निर्माण से लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा तक की सड़क यात्रा काफी सुलभ होगी।

    मुख्यमंत्री ने लखीसराय जिले के बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय प्रखंड में करीब 110 करोड़ की लागत से प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण एवं जिले के पिपरिया, रामगढ़ चौक एवं चानन प्रखंड में लगभग 50 करोड़ की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन सहित आवासीय परिसर के निर्माण कार्य की भी घोषणा की है।

    बिजली के क्षेत्र में जिले के लोगों को लाभ देने के लिए बड़हिया नगर परिषद एवं हलसी के सिरखिंडी में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कराने की भी घोषणा की।

    बाइपास क्या होती है?

    बाइपास एक प्रकार की सड़क होती है जो किसी शहर या कस्बे के चारों ओर बनाई जाती है, ताकि वाहनों को शहर के अंदर से गुजरने की आवश्यकता न हो। बाइपास का मुख्य उद्देश्य शहर के अंदर के यातायात को कम करना और वाहनों को शहर के चारों ओर से गुजरने की सुविधा प्रदान करना होता है।

    बाइपास के कुछ मुख्य कार्य हैं:

    • यातायात को कम करना: बाइपास शहर के अंदर के यातायात को कम करने में मदद करता है, जिससे शहर के अंदर की सड़कें कम भीड़भाड़ वाली होती हैं।
    • वाहनों को शहर के चारों ओर से गुजरने की सुविधा: बाइपास वाहनों को शहर के चारों ओर से गुजरने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे वाहनों को शहर के अंदर से गुजरने की आवश्यकता नहीं होती।
    • सड़क दुर्घटनाओं को कम करना: बाइपास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करता है, क्योंकि वाहनों को शहर के अंदर की सड़कों पर कम गति से चलने की आवश्यकता नहीं होती।
    • शहर के विकास को बढ़ावा देना: बाइपास शहर के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है, क्योंकि यह शहर के चारों ओर के क्षेत्रों को शहर के केंद्र से जोड़ता है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में पहली बार होने जा रहा यह काम; शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

    Bihar School News: बिहार में मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव, जानिए अब खाने में क्या-क्या मिलेगा; छात्र हो जाएंगे खुश