Bihar School News: बिहार में मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव, जानिए अब खाने में क्या-क्या मिलेगा; छात्र हो जाएंगे खुश
Bihar Education News बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल 15 फरवरी से मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) का मेन्यू बदल जाएगा। नये मेन्यू में शनिवार को ही खिचड़ी दी जाएगी जबकि पहले शनिवार और बुधवार को खिचड़ी दी जाती थी। इसके अलावा शुक्रवार को पुलाव की जगह चावल और लाल चने का छोला दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के सरकारी विद्यालयों में 15 फरवरी से बच्चों के मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) का मेन्यू बदल जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मिड-डे मील का नया मेन्यू 15 फरवरी से प्रभावी होगा।
नये मेन्यू में सप्ताह में दो दिन की जगह अब एक ही दिन शनिवार को स्कूलों में बच्चों को खिचड़ी देने का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
अब सिर्फ शनिवार को खिचड़ी, लाल चने का छोला भी मिलेगा
रोहतास में शोध-अनुसंधान कार्यशाला में शामिल होंगे विज्ञान शिक्षक
रोहतास जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में शिक्षा विभाग द्वारा एक फरवरी को विज्ञान आधारित शोध व अनुसंधान की नवाचार विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकारी व निजी उच्च, उच्चतर माध्यमिक व कॉलेज में कार्यरत विज्ञान शिक्षक शामिल होंगे।
इसे लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने सभी स्कूल-कालेज के प्राचार्य को पत्र भेज इंटर परीक्षा ड्यूटी से अलग रहने वाले विज्ञान शिक्षकों को कार्यशाला में शामिल कराने का निर्देश दिया है।
डीपीओ ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में शिक्षा विभाग द्वारा एक फरवरी को विज्ञान आधारित शोध व अनुसंधान की नवाचार कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतरिक्ष उपयोग केंद्र इसरो अहमदाबाद के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों द्वारा संबंधित विषय पर विस्तार से बताया जाएगा।
कार्यशाला में जिले के सरकारी व निजी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के अलावा कालेजों में कार्यरत विज्ञान शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे इंटर परीक्षा ड्यूटी से अलग रहे विज्ञान शिक्षक को कार्यशाला में निश्चित रूप से उपस्थित कराएं।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: बिहार में सभी प्राइमरी स्कूल में बदला नियम, शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया ऑर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।