Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में यहां बनेगा नया फोरलेन ROB, समस्तीपुर-पटना जाना होगा आसान; 248 करोड़ लागत
मुजफ्फरपुर के रामदयालु आरओबी के डिजाइन में बदलाव किया गया है। अब यह दो लेयर में बनेगा। शहर की ओर से आरओबी पर चढ़ने के बाद एक छोर समस्तीपुर वाले एनएच पर जाएगा दूसरा छोर भिखनुपरा और तीसरा छोर पटना रूट में जाएगा। इस परियोजना पर 2 अरब 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य कैबिनेट की बैठक में इस आरओबी के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी। रामदयालु आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) के डिजाइन में फिर बदलाव किया गया है। दरअसल, एनएचएआई की ओर से रामदयालु पुल के निर्माण को लेकर जो डिजाइन तैयार किया गया है, उससे आरओबी के डिजाइन में पेच फंस गया था।
पुल और आरओबी के रैंप का जंक्शन एक जगह हो रहा है। इस कारण आवागम बाधित होने की संभावना थी। इसे देखते हुए पुल निर्माण विभाग ने डिजाइन में कुछ फेरबदल कर इसे रेलवे और मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। रामदयालु आरओबी दो लेयर में बनाया जाएगा। यह फोरलेन होगा।
समस्तीपुर और पटना वालों को मिलेगा लाभ
शहर की ओर से आरओबी पर चढ़ने के बाद एक छोर समस्तीपुर वाले एनएच पर जाएगा, दूसरा छोर भिखनुपरा और तीसरा छोर पटना रूट में जाएगा। पहले दो छोर ही बनाया गया है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। शहर से आने वाले वाहन दूसरे लेयर के माध्यम से समस्तीपुर रूट में जा सकेंगे।
विदित हो कि राज्य कैबिनेट की बैठक में इस आरओबी के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसपर दो अरब 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आरओबी का निर्माण पूरा होने के बाद समपार फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
सीतामढ़ी में चार करोड़ की लागत से जयनगर-मुशहरनिया सड़क का होगा निर्माण
वर्षों से जर्जर जयनगर से मुसहरनिया जाने वाली सड़क का कायाकल्प होगा। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ग्रामीण कार्य विभाग उन्नयन योजना अंतर्गत करीब चार करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा।
चार किलोमीटर से अधिक लंबी जयनगर से मुशहरनिया पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास परिहार की भाजपा विधायक गायत्री देवी ने गुरुवार को किया। कई वर्षों से इस जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर लोगों ने विधायक से मांग की थी।
विधायक ने कहा कि परिहार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। अगर क्षेत्र में कोई और सड़क जर्जर है तो बताएं, ताकि अविलंब उक्त सड़क का निर्माण कराया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में एनडीए सरकार विकास की नई गाथा लिखकर एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
मौके पर पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव, जेई बीरेंद्र कुमार, युवा भाजपा जिला महामंत्री अंकुश यादव, पूर्व मुखिया विनोद कुमार यादव, उपेन्द्र कुमार यादव, कैलाश राय, सतेंद्र कुमार, बीरेंद्र कुमार यादव, मुखिया शिवा राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनारायण राय, विधान राय, संतोष कुमार, छोटन शर्मा, राजेन्द्र महतो, कृष्णदेव साह, मंचित साह, विजय कुमार, रामबाबू राय, छबीला सहनी, सुबोध पंडित, मदन मुखिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।