Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनेंगे पुल और सड़क; दरभंगा की दूरी हो जाएगी कम

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:36 AM (IST)

    Muzaffarpur News बिहार सरकार की बैठक में मुजफ्फरपुर वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है। नीतीश सरकार ने मुजफ्फरपुरवासियों को खुश कर दिया है। शहर में पुल और सड़क बनने से दरभंगा की दूरी कम हो जाएगी। चंदवारा पुल की सीधी कनेक्टविटी मुजफ्फरपुर-दरंभगा फोरलेन एनएच-27 से होगी। पुल निर्माण विभाग 2.9 किलोमीटर सड़क का निर्माण 120 करोड़ रुपये से कराया जाएगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में सड़क और पुल का बिछेगा जाल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को शहर में कई योजनाओं की स्वीकृति मिली। ये सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, जिससे शहर को जाम से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

    इसमें डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कालेज स्थित चंदवारा पुल की सीधी कनेक्टविटी मुजफ्फरपुर-दरंभगा फोरलेन एनएच-27 से होगी। पुल निर्माण विभाग 2.9 किलोमीटर सड़क का निर्माण 120 करोड़ रुपये से कराएगा।

    2.2 किलोमीटर बनेगी सड़क

    पुल निर्माण विभाग की वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि अमर शहीद खुदीराम बोस चिता स्थल से लेकर डा. जगन्नाथ मिश्रा पुल तक 700 मीटर और पुल के उस पार से बखरी होकर दरभंगा एनएच-27 तक 22 सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी चौड़ाई करीब 14 मीटर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा जाने में लगेगा कम समय

    इससे मुजफ्फरपुर शहर के लोग सीधे दरभंगा जा सकेंगे। उन्हें अखाड़ाघाट होकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यानी दरभंगा जाने में कम समय लगेगा। सड़क निर्माण पर करीब 22 करोड़ और भूमि अधिग्रहण पर 80 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। हालांकि अधिग्रहण को लेकर फिर से प्राक्कलन तैयार किया जाएगा।

    पुल होते हुए दरभंगा जाएंगे

    विदित हो कि चंदवारा पुल के लिए एप्रोच पथ का निर्माण किया जा रहा है। इसका एप्रोच एक ओर जेल रोड में मिलेगा। जिससे पूसा और समस्तीपुर की ओर से आने वाले वाहन पुल होते हुए दरभंगा एनएच तक जाएंगे। जबकि शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए चिता स्थल के पास से नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    ताकि शहर और समस्तीपुर की ओर से आने वाले वाहनों का एक जगह पर जंक्शन नहीं बने और जाम की समस्या नहीं हो।

    दरभंगा, मधुबनी और पुर्णिया ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर को जोड़ेगी

    कैबिनेट की बैठक में चांदनी चौक से बखरी तक 7.65 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण की भी स्वीकृति मिल गई है। वर्तमान में यह सड़क टू लेन है। अब इसकी चौड़ाई 14 मीटर से अधिक हो जाएगी। चौड़ीकरण पर करीब 89 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

    पथ निर्माण विभाग चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य करेगा। विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने बताया कि यह पथ वर्तमान में टू लेन है, जो एनएच-28 के चांदनी चौक स्थित फोरलेन ओवरब्रिज से शुरू होकर बखरी में एनएच-57 से मिलती है। यह सड़क दरभंगा, पुर्णिया और मधुबनी ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर को जोड़ती है और वैकल्पिक मार्ग प्रदान करती है।

    छह लेन की हो जाएगी चांदनी चौक से रामदयालु एनएच-122

    चांदनी चौक से रामदयालु तक एनएच-122 छह लेन की हो जाएगी। कैबिनेट में 44 करोड़ 76 लाख रुपये से चौड़ीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस एनएच पर ट्रैफिक का अतिरिक्त लोड होने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसलिए इसकी चौड़ाई बढ़ाकर छह लेन किया जाएगा। यह सड़क एनएचएआइ के अधीन है।

    रामदयालु और गोबरसही आरओबी के निर्माण की स्वीकृति

    बहुप्रतिक्षित रामदयालु और गोबरसही आरओबी के निर्माण की भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। अब यहां पर जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। इससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर भी जाम नहीं लगेगा। रामदयालु आरओबी के निर्माण पर दो अरब 48 करोड़ और गोबरसही आरओबी के निर्माण पर एक अरब 67 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

    इसमें अधिग्रहण की राशि भी जोड़ी गई है। पुल निर्माण विभाग की वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। अब शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए मार्च से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

    मुजफ्फरपुर : पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने जिले में सड़कों और आरओबी की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि इससे शहर के अंदर और एनएच पर जाम से मुक्ति मिल जाएगी। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी उसे पूरा किया।

    भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भी इस निर्णय पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कहा, लकड़ीढाही पुल के साथ उसके दरभंगा फोरलेन से जुड़ने पर शहर का एक हिस्सा शहर से बाहर ही एनएच पर चला जाएगा। इससे शहर पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: नवगछिया वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई 2 और स्पेशल ट्रेन; पढ़ लें टाइम-टेबल और रूट

    Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, इस जगह पुल के निर्माण को मिल गई मंजूरी

    comedy show banner
    comedy show banner