Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: नवगछिया वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई 2 और स्पेशल ट्रेन; पढ़ लें टाइम-टेबल और रूट

    Bhagalpur News भागलपुर के नौगछिया के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल महाकुंभ के लिए दो ट्रेनों की सौगात मिल गई है। यह ट्रेनें बिहार के श्रद्धालुओं के लिए काफी सहूलियत प्रदान करेंगी। ट्रेन संख्या 05614 गुवाहाटी से टूंडला के लिए 5 फरवरी को चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 05715 टूंडला से कटिहार के लिए 6 फरवरी को चलेगी। सभी ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।

    By Lalan Rai Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 04 Feb 2025 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    नौगछिया को मिली दो स्पेशल ट्रेन (जागरण)

    संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: बिहार के नौगछिया के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल, रेल मंत्रालय द्वारा गुवाहाटी से कटिहार होते हुए टूंडला तक एवं कटिहार से टूंडला तक दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। कटिहार से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से नवगछिया- भागलपुर सहित समस्त बिहार के सभी श्रद्धालुओं के लिए काफी सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनो कुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन सहित नवगछिया स्टेशन पर ठहराव देने पर रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

    बताते चलें कि ट्रेन सं 05614 गुवाहाटी से टुंडला के लिए पांच फरवरी को वही ट्रेन सं 05715 टूंडला से कटिहार छह फरवरी को ट्रेन सं 05716 कटिहार से टूुडला आठ फरवरी को ट्रेन सं 05613 टूंडला से गुवाहाटी नौ फरवरी को खुलेगी सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।नवगछिया से प्रयागराज की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन पांच फरवरी को रात्रि 10:50 में एवं आठ फरवरी को रात्रि 10:50 में आएगी।

    इस ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

    इस ट्रेन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 17 स्लीपर कोच , 02 तृतीय वातानुकूलित कोच तथा एक द्वितीय वातानुकूलित कोच की व्यवस्था की गई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार जंक्शन इस क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन है। लेकिन कटिहार स्टेशन से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन का परिचालन नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी कठिनाई हो रही थी।

    उनकी मांग पर रेल द्वारा कटिहार से कुंभ स्पेशल ट्रेन परिचालित किए जाने पर श्रद्धालुओं में हर्ष है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गुवाहाटी से भी प्रयागराज होते हुए टूंडला एवं टूंडला से प्रयागराज होते हुए गुवाहाटी तक एक विशेष ट्रेन का परिचालन की घोषणा की गई है, जो कटिहार में भी रुकेगी।

    ये ट्रेन भी प्रयागराज होकर गुजरेगी

    22 फरवरी को एर्नाकूलम-पटना, 23 फरवरी को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 25 फरवरी को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 27 फरवरी को सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी को दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 21 फरवरी को लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस एवं 26 फरवरी को रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रयागराज-छिवकी में रुकते हुए गुजरेंगी।

    महाकुंभ में शाही स्नान कब है?

    • 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान होगा।
    • 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही स्नान होगा
    • स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: 'मेरी ट्रेन छूट गई अब 50 लाख रुपया दो', रेलवे को पहुंचा नोटिस; 15 दिन का दिया समय

    Dhanbad News: धनबाद को मिल गई 2 और सुपरफास्ट ट्रेन; प्रयागराज होते हुए पहुंचाएगी जयपुर और अजमेर