Railway News: 'मेरी ट्रेन छूट गई अब 50 लाख रुपया दो', रेलवे को पहुंचा नोटिस; 15 दिन का दिया समय
Muzaffarpur News स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के गेट बंद रहने से एक अधिवक्ता राजन झा अपने परिवार के साथ ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। इसके बाद अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने रेलवे के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस भेजकर 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर 15 दिनों में जवाब नहीं आता है तो वे कोर्ट की शरण में जाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का गेट बंद रहने से ट्रेन छूटने पर एक अधिवक्ता ने रेलवे के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोट भेज 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने वकालतन नोटिस भेजा है।
उन्होंने कहा है कि गायघाट के सुबास गांव निवासी अधिवक्ता राजन झा अपने पूरे स्वजन के साथ मौनी अमवस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। स्वतंत्रता सेनानी के बी-2 में उनका तीन बर्थ कंफर्म था।
गेट बंद होने के चलते नहीं चढ़ सका, 50 लाख रुपये दो
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो गेट बंद था। भीड़ भी थी। इसके चलते नहीं चढ़ सके। मायूस होकर स्वजन के साथ लौट गए। रिफंड भी नहीं दिया। स्वजन लोग मायूस हो गए।
15 दिन में जवाब नहीं आने पर कोर्ट जाने की धमकी
इसके चलते आर्थिक, मानसिक की क्षति हुई है। उन्होंने 50 लाख रुपये का दावा किया है। कहा कि 15 दिनों में नोटिस का जवाब नहीं होने पर कोर्ट की शरण में जाएंगे।
प्रयाग महाकुंभ से लौटने के दौरान ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने गए बरौनी प्रखंड अंतर्गत पपरौर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व. बौआ लाल पाठक के 35 वर्षीय पुत्र यशवंत पाठक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
बताया गया कि घर वापसी के दौरान मुगलसराय रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरने की वजह से यशवंत पाठक की मौत रेलवे लाइन पर हो गई। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पंचायत के पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार राय ने बताया कि यशवंत पाठक पपरौर गांव स्थित पंचायत भवन के पास मोबाइल दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। युवक को एक बच्चा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
पैर फिसलने कारण दो अधेड़ ट्रेन के नीचे गिरे
फतुहा स्टेशन प्लेटफार्म संख्या छह पर बुधवार की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने कारण दो अधेड़ ट्रेन के नीचे गिर गए, जिससे दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद रेल पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल फतुहा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिकि उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान झारखंड के रांची निवासी गोपाल भगत व फतुहा मोसिमपुर कुर्था मोहल्ला निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई जिसमें गोपाल भगत का एक पैर कट गया, जबकि अनिल कुमार के सिर में गंभीर चोट है। इस बात की पुष्टि रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की।
इन्होंने बताया कि बीते रात दोनों व्यक्ति इसलमुर हटिया एक्सप्रेस खुलने के समय ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में ट्रेन के नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।