Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद को मिल गई 2 और सुपरफास्ट ट्रेन; प्रयागराज होते हुए पहुंचाएगी जयपुर और अजमेर

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:11 AM (IST)

    धनबाद के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। रेलवे ने धनबाद से कोडरमा होते हुए जयपुर और अजमेर के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है। यह सुविधा सीमित समय के लिए होगी लेकिन इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेनें प्रयागराज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम डेहरी आन सोन गया कोडरमा में भी रुकेगी। इस ट्रेन के मिलने से स्टेशन पर भीड़ कम होगी।

    Hero Image
    धनबाद को मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन (जागरण)

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। Dhanad News: धनबाद से कोडरमा होते हुए जयपुर और अजमेर विशेष रेलगाड़ियों  को चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि यह सुविधा सीमित समय के लिए होगी, लेकिन इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 बजे रात में धनबाद से खुलेगी ट्रेन

    लंबे समय से यात्री इस मार्ग पर अतिरिक्त रेलगाड़ियों की मांग कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। 09725 जयपुर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी को प्रातः 5:05 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे धनबाद पहुंचेगी।

    वापसी में 09726 धनबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को रात्रि 11 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन प्रातः 3:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इससे जयपुर और आसपास के यात्रियों को बेहतर यात्रा का विकल्प मिलेगा।

    धनबाद से प्रायगराज और अजमेर के लिए भी स्पेशल ट्रेन

    धनबाद से अजमेर के बीच भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। 09601 विशेष ट्रेन 18 फरवरी को प्रातः 7:45 बजे अजमेर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में 09602 विशेष ट्रेन 22 फरवरी को प्रातः 8 बजे धनबाद से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे अजमेर पहुंचेगी।

    इससे राजस्थान और झारखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, कोडरमा में भी रुकेगी। यात्री रेलगाड़ियों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

    आज बीकानेर-हावड़ा व 6 फरवरी को जोधपुर-हावड़ा रहेगी रद

    झुमरीतिलैया भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते जोधपुर-हावड़ा और बीकानेर-हावड़ा रेलगाड़ियों के संचालन को रद करने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू रेल परिचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

    रेलवे द्वारा दो महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के संचालन को रद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रद ट्रेनों मे गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, जो 06 फरवरी 2025 को जोधपुर से खुलने वाली थी को रद कर दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, जो 01 फरवरी 2025 को बीकानेर से खुलने वाली थी, अब नहीं चलेगी। अचानक हुए इस घोषणा से रेलवे यात्रियों को झटका लगा है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: 'मेरी ट्रेन छूट गई अब 50 लाख रुपया दो', रेलवे को पहुंचा नोटिस; 15 दिन का दिया समय

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली के लिए मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; ये है रूट और टाइम टेबल