Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली के लिए मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; ये है रूट और टाइम टेबल

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:24 PM (IST)

    Ranchi to New Delhi Train रेलवे ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए रांची से आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 02877 रांची-आनंद विहार स्पेशल 06 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी जबकि 02878 आनंद विहार-रांची स्पेशल 08 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से रवाना होगी। ट्रेन के मिलने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम होगी।

    Hero Image
    रांची से दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन (सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। Ranchi News:  यात्रियों की अतिरिक्त समस्या को देखते हुए रेलवे ने रांची से आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 02877 रांची-आनंद विहार स्पेशल 06 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 02878 आनंद विहार-रांची स्पेशल 08 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से रवाना होगी। इसके अतिरिक्त कोटशिला में रेलवे के कार्य को लेकर 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे पहले परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई थी, अब वह चार एवं पांच दिसंबर को सामान्य रूट से चलेगी।

    आज टाटा इतवारी, इस्पात एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी

    चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने मंगलवार को पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर सोनुआ स्टेशन में फुटओवर ब्रिज की गार्डर की लांचिंग और चक्रधरपुर में पुराना फुटओवर ब्रिज को हटाने का कार्य करेगी। इस वजह से रेलवे ने 03 दिसंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को दो से पांच घंटे तक रिशिड्यूल कर चलाने की घोषणा कर दी है।

    ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेने आज रद्द रहेंगी

    • ट्रेन नंबर 22861/12872 हावड़ा-कांटाबांजी/टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
    • ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू
    • ट्रेन नंबर 08145/08146 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू 
    • ट्रेन नंबर 18110/18109 इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेस
    • इन ट्रेनों का रिशिड्यूल कर चलाया जाएगा:ट्रेन नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे रिशिड्यूल कर चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 12767 हुजूर साहेब नांदेड़-सांतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे रिशिड्यूल कर चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस 5 घंटे रिशिड्यूल कर

    पलामू के जपला रेलवे स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान

    जपला रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफार्म पर सोमवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व रेलवे सीटीआइ दीपक कुमार ने किया। इस अभियान में बेटिकट समेत रेलवे एक्ट के उल्लंघन के आरोप में 4 लोगों को पकड़ा गया। सभी से जुर्माना वसूला गया।

    इस दौरान डेहरी आनसोन- बरवाडीह शटल पैसेंजर, डीजीआर पैसेंजर ,बरकाकाना- वाराणसी पैसेंजर समेत कई अन्य ट्रेनों में टिकट जांच की गई। महिला व दिव्यांग डिब्बे में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस विशेष चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट व अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाना है।

    साथ ही यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करना है। वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान के दौरान टिकट काउंटर पर काफी भीड़ रही। इससे रेल राजस्व में वृद्धि हुई। इस विशेष जांच अभियान में मुख्य रूप से बुकिंग पर्यवेक्षक राजीव रंजन सिन्हा, टीसी रविंद्र कुमार, आरपीएफ के उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा समेत आरपीएफ के जवान मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Jobs: हेमंत सोरेन ने दी 'सरकारी नौकरी' की खुशखबरी, 35 हजार पदों पर बहाली होगी शुरू

    Jharkhand Election Result: झारखंड में फिर नया प्रयोग करेगी भाजपा, इस प्लान पर शुरू हो गया काम