Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से चलेगी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, रेलवे ने शुरू की तैयारी; ये है प्लान

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:08 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जंक्शन के विश्वस्तरीय बनने के बाद अब यहां एक अत्याधुनिक कोचिंग डिपो भी बनाया जाएगा। कपरपुरा-कांटी में बनने वाले इस नए डिपो में वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस डिपो के बनने से मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर मंडल की गाड़ियों का भी मेंटेनेंस बेहतर तरीके से हो सकेगा। समस्तीपुर डीआरएम ने इसका सर्वे करा लिया है। शीघ्र इसका प्रस्ताव भेजेंगे।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर से चलेगी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, रेलवे ने शुरू की तैयारी

    गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। कपरपुरा-कांटी में नया अत्याधुनिक कोचिंग डिपो बनाया जाएगा। इस डिपो में वंदे भारत और अमृत भारत जैसे ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाएगा।

    पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के पिछले महीने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-नरकटियागंज दौड़े के दौरान समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कपरपुरा में रेलवे के खाली पड़ी जमीन पर नया कोचिंग डिपो बनाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।

    उसके बाद उन्होंने सर्वे कराकर प्रस्ताव भेजने को कहा था। इसके बाद समस्तीपुर डीआरएम ने सर्वे करा लिया है। शीघ्र इसका प्रस्ताव भेजेंगे।

    अभी मुजफ्फरपुर और बरौनी में दो छोटे-छोटे कोचिंग डिपो हैं:

    • अभी सोनपुर रेलमंडल में मुजफ्फरपुर और बरौनी दो छोटे-छोटे कोचिंग डिपो हैं। इसमें डेढ़ सौ के करीब कोच का मेंटेनेंस होता है। वहीं, समस्तीपुर में चार बड़े और एक छोटा कोचिंग डिपो है।
    • वहीं, दरभंगा में सबसे बड़ा कोचिंग डिपो है। वहां 700 से अधिक कोच का मेंटेनेंस होता था, लेकिन जयनगर में भी बड़ा कोचिंग डिपो बन जाने से दोनों जगहों पर आधा बांट कर मेंटेनेंस होता है।

    पूमरे से कुल 15 वंदे भारत और अमत भारत ट्रेनें चलेंगी:

    पूर्व मध्य रेल (पूमरे) से कुल 15 वंदे भारत और अमत भारत ट्रेन चलेगी। मुजफ्फरपुर में अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले से ही रेलवे बोर्ड को गया हुआ है। इसके लिए दो नंबर वॉशिंग पिट को इलेक्ट्रिफायड करना है। मुजफ्फरपुर जंक्शन विश्वस्तरीय बनने के बाद भविष्य में वंदे भारत, अमृत भारत के परिचालन को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपरपुरा-कांटी में नया कोचिंग डिपो बनने के बाद ट्रेनों की अत्याधुनिक धुलाई से लेकर मेंटेनेंस भी अधिक से अधिक कोच का हो सकेगा। इसमें समस्तीपुर और सोनपुर रेलमंडल की गाड़ियों का भी मेंटेनेंस होगा।

    250-300 करोड़ खर्च आने का अनुमान:

    इसके बनाने में ढाई से तीन सौ करोड़ खर्च आने का अनुमान लगाया गया है। यहां विश्वस्तरीय जंक्शन बनने के बाद रेलवे प्लेटफॉर्म का भी विस्तार किया जाएगा। कोचिंग डिपो के तरफ ही प्लेटफॉर्म का विस्तार होना है, इसलिए वहां से कोचिंग डिपो हटाने से पहले कपरपुरा में नया बना दिया जाएगा।

    कपरपुरा-कांटी में बनने वाले नए कोचिंग डिपो में 26 कोच की रैक वाली वाशिंग पिट भी बनेगी। वंदे भारत ट्रेन की एक रेक है।

    वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की भविष्य को देखते हुए कपरपुरा-कांटी में नया अत्याधुनिक कोचिंग डिपो बनाया जाएगा। शीघ्र इसका प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। इसके बनने के बाद मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर की गाड़ियों का वहां मेंटेनेंस होगा। - विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर, पूमरे

    ये भी पढे़ं- Railway News: 124 किलोमीटर लंबा किऊल-गया ट्रेन रूट तैयार, 120 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

    ये भी पढ़ें- '10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पैसा दो', यात्री की डिमांड सुनकर रेल अधिकारी हुए सन्न; बाइक से जुड़ा है मामला