Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पैसा दो', यात्री की डिमांड सुनकर रेल अधिकारी हुए सन्न; बाइक से जुड़ा है मामला

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:30 AM (IST)

    बाइक ओवरकैरी होने पर एक यात्री ने जमकर बवाल काटा। यह तक कि उसने रेलवे से 10 रुपये प्रति घंटा देने तक की बात कह दी। यात्री का कहना है कि रेलवे की गलती के कारण उसे परेशानी हुई और बाइक की डिलीवरी में देरी हुई इसलिए उसे जुर्माना नहीं देना चाहिए। यात्री ने रेल मंत्रालय और कई रेल अधिकारियों को शिकायत की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बाइक ओवरकैरी होने पर एक यात्री ने रेलवे से 10 रुपये प्रति घंटा डिमांड कर रेल अधिकारियों को घेरे में ले लिया है।

    मुजफ्फरपुर के एक यात्री पंकज कुमार ने रेल मंत्रालय से लेकर कई रेल अधिकारियों को पार्सल रसीद टैग कर शिकायत की है।

    इंटरनेट मीडिया पर की गई शिकायत में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से गाड़ी संख्या-15228 बेंगलुरू एक्सप्रेस से कटक के लिए पार्सल से बाइक बुक कराया था, लेकिन गाड़ी पहुंचने के बाद भी उन्हें पार्सल विभाग से बाइक डिलीवरी नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत करने पर अनलोड हुई बाइक

    • शिकायत करने पर 12875 गाड़ी से कटक में अनलोड किया गया। उन्होंने नियम का हवाला देते हुए 10 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन जोड़ कर रेलवे को फाइन देने को कहा है।
    • यह भी कहा कि रेलवे की गलती के कारण उन्हें जो परेशानी और विलंब हुई, उसके लिए उल्टा फाइन की व्यवस्था अपनाया जाए।
    • वहीं कई बार लोडिंग-अनलोडिंग से बाइक को भी क्षति पहुंचती है, इसका कौन जिम्मेदार होगा। सोनपुर मंडल की ओर से खुर्द रोड के डीआरएम खुर्दा को सूचित कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है।
    • बाद में डीआरएम खुर्दारोड की ओर से लोडिंग का पूरा डिटेल भेजा गया। वहीं, अनलोडिंग में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है।

    श्रद्धालुओं को लेकर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन झूसी प्रयागराज रवाना

    महाकुंभ में महास्नान के लिए 19 दिनों बाद फिर बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन झूसी प्रयागराज के लिए रवाना हुई।

    इस ट्रेन की प्रतीक्षा में श्रद्धालु काफी दिनों से इंतजार में बैठे थे। प्लेटफार्म पर रिप्लेस होने के बाद उत्साहित श्रद्धालु जनरल बोगी में जाकर काफी पहले बैठ गए।

    स्लीपर बोगी बंद रहने के चलते खुलने के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे रहे। यहां से करीब 800 यात्री महाकुंभ के लिए रवाना हो गए। इसके पहले 15 जनवरी को मुजफ्फरपुर से ट्रेन प्रयागराज झूसी के लिए रवाना हुई थी।

    पिछले दिनों भी बुधवार को ही यहां से ट्रेन रवाना हुई थी और इस बार भी बुधवार को ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्लेटफार्म चार से गई।

    जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के उक्त ट्रेन में जाने वाले सुरक्षा कर्मियों का जयजा लिया। उन्होंने कहा कि इस्कार्ट पार्टी बेतिया तक निगरानी करेगी।

    उसके बाद उत्तर प्रदेश की जीआरपी इस्कार्ट कर प्रयागराज तक पहुंचाएंगे। इसके बाद अब 19 फरवरी को यहां से फिर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    200 मीटर चला... फिर रेलवे ट्रैक पर रुका, बिजनेसमैन ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

    टाटा-आरा एक्सप्रेस सहित इन 10 ट्रेनों में अब आसानी से मिल जाएगा कन्फर्म टिकट! रेलवे विभाग ने लिया अहम फैसlला