Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा-आरा एक्सप्रेस सहित इन 10 ट्रेनों में अब आसानी से मिल जाएगा कन्फर्म टिकट! रेलवे विभाग ने लिया अहम फैसlला

    झारखंड से चलने वाली 10 सुपरफास्ट ट्रेनों में अब हफ्तेभर तक टिकट के लिए मारामारी करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने अहम फैसला लिया है। रेलवे विभाग ने कई बड़ी ट्रेनों को एक्स्ट्रा कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे उनमें टाटा-आरा एक्सप्रेस का भी नाम है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 05 Feb 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली 6 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 2 ट्रेनों में तथा हावड़ा एंव संतरागाछी स्टेशन से खुलने वाली 2 ट्रेनों में 6 से 12 फरवरी तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    • 6, 7, 8, 9 और 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगा।
    • 6, 7, और 8 फरवरी को ट्रेन नंबर 18011 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगा।
    • 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 18012 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 18014 बोकारो स्टील सिटी - हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 6 फरवरी को ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा - जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
    • 6, 7, 8 और 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला - गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
    • 6, 7, 8, 9 और 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगा ।
    • 6, 7, 8, 10 और 11 फरवरी को ट्रेन नंबर 18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थर्ड कोच लगेगा।
    • 6 से 12 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
    • 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 12884 पुरूलिया संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा।

    348 करोड़ रूपये से टाटानगर स्टेशन का होगा रीडेवलपमेंट

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन को भी अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।

    इसके लिए ईपीसी टेंडर आमंत्रित किये जा चुके है। टेंडर 9 अप्रैल को खुलेगा। टाटानगर स्टेशन को रीडेवलपमेंट के लिए रेलवे 348 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।

    इस तरह रांची, हटिया और जमशेदपुर के स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर कुल 1147 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे।

    मालूम रहे कि रांची ओर हटिया स्टेशनों का रीडेवलपमेंट कार्य शुरू हो चुका है। टाटानगर स्टेशन का टेंडर होने के बाद युद्ध स्तर में रीडेवलपमेंट कार्य शुरू हाेगा।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान

    जमशेदपुर के रेलकर्मियों के बच्चों लिए खुशखबरी, रेलवे देने जा रही ये खास सुविधा