चक्रधरपुर रेल मंडल से 04 से 21 जनवरी के बीच उत्कल एक्सप्रेस सहित 15 ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; सामने आई ये वजह
चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 04 से 21 जनवरी के बीच 15 ट्रेनों को रद या परिवर्तित करने की घोषणा की है। इस्पात एक् ...और पढ़ें
-1767358311515.jpg)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल में किए जा रहें विकास कार्यों को लेकर 04 से 21 जनवरी के बीच 15 ट्रेनों का परिचालन रद करने की घोषणा कर दिया है।
वहीं, रेलवे ने 06, 10, 13, 17 और 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 22861/12871हावड़ा - कंटाबांजी और टिटलागढ़ - हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन तक ही शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।
जबकि 06, 10, 13, 17और 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 22862 /12872 कांटाबांजी - हावड़ा और टिटलागढ़ - हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा स्टेशन शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया जाएगा।
इसके अलावा रेलवे ने 05, 09, 12, 16 और 19 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश तक चलाएगी। नव वर्ष में इतने ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी
- 06, 10, 13, 17 और 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 22861/12871हावड़ा - कंटाबांजी और टिटलागढ़ - हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटा - कांटाबांजी - टिटलागढ़ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 06, 10, 13, 17और 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 22862 /12872 कांटाबांजी - हावड़ा और टिटलागढ़ - हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुड़ा से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 06,10, 13,17 और 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 04 से 07 जनवरी तक ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर - बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस।
- 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटा - इतवारी- टाटा - एक्सप्रेस।
- 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 18175 व 18176 हटिया - झारसुगुड़ा - हटिया एक्सप्रेस।
- 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 68043 व 68044 टाटा - राउरकेला - टाटा मेमू।
- 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 58659 हटिया - राउरकेला पैसेंजर।
- 04, 07, 11, 14, 18 एवं 21 जनवरी को ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला - हटिया पैसेंजर।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों को नए साल का पहला झटका... धनबाद से कोयंबटूर तक का सफर प्रभावित

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।