Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaibasa: नक्सलियों की साजिश हुई फिर से नाकाम, टोंटो के जंगलों से बरामद IED को सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 10:18 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका व पतातरोब गांव के जंगली रास्ते से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये डायरेक्शन बम (आइईडी) को बरामद कर एक बार फिर नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है। यह डायरेक्शन बम नक्सलियों ने कच्चे रास्ते में पूर्व में लगाया था। इसी रास्ते से सुरक्षाबल के जवान सर्च आपरेशन के दौरान आना-जाना करते हैं।

    Hero Image
    नक्सलियों की साजिश हुई फिर से नाकाम, टोंटो के जंगलों से बरामद IED को सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

    जागरण संवाददाता, चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका व पतातरोब गांव के जंगली रास्ते से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये डायरेक्शन बम (आइईडी) को बरामद कर एक बार फिर नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डायरेक्शन बम नक्सलियों ने कच्चे रास्ते में पूर्व में लगाया था। इसी रास्ते से सुरक्षाबल के जवान सर्च आपरेशन के दौरान आना-जाना करते हैं।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि तुम्बाहाका व पतातरोब गांव में हाल ही में सीआरपीएफ का फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया गया है।

    सुरक्षाबल के जवान शुक्रवार को इन एफओबी से चाईबासा भेजे जाने थे। वहीं चाईबासा से दूसरी टीम को यहां भेजा जाना था। सुरक्षाबलों के सुरक्षित आवागमन के लिए जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगायी गयी थी।

    ROP के दौरान IED बरामद

    आरओपी के दौरान जमीन के नीचे दबा IED को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया। इसके बाद उसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही विनिष्ट भी कर दिया गया। मालूम हो कि कोल्हान जंगल में 1 करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ डेरा डाले हुए हैं।

    उसे पकड़ने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन पूरे इलाके में चल रहा है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह रास्तों में आइईडी, स्पाइक्स होल व बूबी ट्रैप बिछाये हुए हैं।

    अब तक 14 ग्रामीणों की हो चुकी है मौत

    इनकी चपेट में आकर करीब 14 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। कई जवान भी जख्मी हुए हैं। इधर, नक्सल आपरेशन को कमजोर करने के लिए नक्सलियों ने अब ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर बताकर मारना शुरू किया है।

    टोंटो व गोइलकेरा क्षेत्र में चार दिन के भीतर चार ग्रामीणों की हत्या कर नक्सलियों ने आसपास के गांवों में अपनी दहशत फैला दी है। दहशत की वजह से कई युवा गांवों में नहीं जा रहे हैं।