Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaibasa: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, सुरक्षाबलों ने 4 प्रेशर IED जब्त कर किए नष्ट

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 04:42 AM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। 27 मई 2023 से चल रहे इस सघन ऑपरेशन के दौरान पुलिस हर दिन IED बरामद कर रास्ता साफ कर रही है।

    Hero Image
    Chaibasa: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, सुरक्षाबलों ने 4 प्रेशर IED जब्त कर किए नष्ट

    जागरण संवाददाता, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

    27 मई 2023 से चल रहे इस सघन ऑपरेशन के दौरान पुलिस हर दिन IED बरामद कर रास्ता साफ कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी चार आइईडी और तीन स्पाइक्स पुलिस ने बरामद किये हैं।

    सुरक्षाबलों पर हमले का था इरादा

    पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुरुवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका ग्राम के पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा चार प्रेशर आइईडी एवं स्पाइक्स लगाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सुरक्षाबल ने ही नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए IED और स्पाइक्स को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनिष्ट कर दिया।

    तुम्बाहाका से भी IED बरामद

    एक प्रेशर आइईडी तो 50 किलोग्राम की भी है। ये आइईडी तुम्बाहाका गांव जाने वाले रास्ते में लगाया गया था। इस क्षेत्र में अभी और भी आइईडी दबे पड़े हैं।

    हमारे जवान बड़ी ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं और एक-एक कर प्रेशर आइईडी जमीन से निकालकर विनिष्ट कर रहे हैं।

    ग्रामीण आ रहे चपेट में

    चार दिनों में हम लोग 27 आइईडी बरामद कर चुके हैं। अभी इस क्षेत्र में पुलिस व सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। ये आइईडी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए हैं, मगर इनकी चपेट में आकर गांव वालों की जान जा रही है।

    पशु भी धमाकों में मारे गये हैं। आइईडी निकालकर नष्ट कर दिये जाने के बाद इन रास्तों पर ग्रामीणों का आवागमन आसान हो जायेगा। वे जंगल भी दैनिक जरूरतों के लिए बिना भय के जा सकेंगे।