Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saraikela News: एक माह का राशन देकर तीन माह का लगवाया बायोमेट्रिक, कार्डधारकों को सतर्क रहने के निर्देश

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    सरायकेला में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। डीलरों का आरोप है कि उन्हें तीन महीने के राशन के लिए अंगूठा तो लगवा लिया गया लेकिन राशन सिर्फ एक महीने का ही दिया गया। इस मामले में फेयर प्राइज ऑफ डीलर एसोसिएशन ने जांच की मांग की है जिसके बाद आपूर्ति विभाग ने जांच का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    एक माह का राशन देकर लगवाया तीन महीने का बायोमेट्रिक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार ने कार्डधारकों को तीन माह जून, जुलाई और अगस्त माह का एकमुश्त राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    आरोप है कि जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार जब तीन माह का राशन उठाव के लिए डायरेक्ट स्टोर डिलीवरी (डीएसडी) अभिकर्ता के पास गए तो दुकानदारों को एक माह का राशन दिया और तीन माह का पर्ची निकालते हुए बायोमेट्रिक में दुकानदारों का अंगूठा ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अंगूठा तब लिया जाता है जब दुकानदारों को राशन उपलब्ध हो जाए। लेकिन इसमें पेंच यहां फंसने लगा है।

    जब राजनगर,गम्हरिया, सरायकेला व ईंचागढ़ के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सिर्फ जून माह का ही राशन उपलब्ध हुआ है और जुलाई और अगस्त माह का राशन मिला ही नहीं।

    मामले की जांच की मांग

    जिसको लेकर फेयर प्राइज ऑफ डीलर एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष फूलकांत झा ने जिले के आपूर्ति पदाधिकारियों को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है। फूलकांत झा ने बताया कि जब राशन मिला ही नहीं तो तीन माह का अंगूठा भी ले लिया गया।

    ऐसे में ज्यादातर दुकानदारों ने चुप्पी साध रखी है। डीएसडी के खिलाफ आवाज उठाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को लगा कि आगे पीछे उन लोगों को राशन मिल जाएगा। इसलिए उन्होंने अंगूठा लगा दिया। लेकिन, अब तक राशन नहीं मिल पाया है।

    लाभुकों को नहीं मिला राशन

    जिसके कारण लाभुकों को भी राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शिकायत के बाद जब कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को फिर से आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच कराएंगे।

    राशन वितरण में हो रही धोखाधड़ी

    आपूर्ति पदाधिकारी ने लाभुकों से आग्रह किया कि कार्डधारियों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अलग-अलग माह के लिए अलग-अलग बायोमेट्रिक लिया जाएगा।

    ऐसा नहीं होना चाहिए कि कार्डधारक एक माह का राशन ले और तीन माह का अपना बायोमेट्रिक दे दें। महीना देखकर ही अंगूठा लगाएं। ताकि किसी तरह की कोई गलती न हो।

    दुकानदारों से बायोमेट्रिक लेकर जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन दे दिया गया है। अगर राशन नहीं मिलता था तो दुकानदारों ने बायोमेट्रिक में अंगूठा कैसे लगाया। यह दुकानदारों की गलती है।  -श्यामलाल अग्रवाल, अभिकर्ता, डीएसडी।

    फूलकांत झा ने पूरे मामले को लेकर लिखित में शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उनपर कार्रवाई की जाएगी। वैसे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को जून-जुलाई का राशन दे दिया गया है अगस्त माह का भी राशन दिया जा रहा है। -सत्येंद्र महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: निशुल्क बीज के नाम पर किसानों से अवैध वसूली का खुलासा, दोषियों पर कार्रवाई का आदेश

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Government: घबराएं नहीं,अधिक वर्षा से किसानों को नुकसान पर है सरकार नजर

    comedy show banner
    comedy show banner